scriptcrime in bhilwara डकैती की साजिश रचते हिस्ट्रीशीटर समेत चार गिरफ्तार | crime in bhilwaraFour arrested including history sheeter for plotting | Patrika News

crime in bhilwara डकैती की साजिश रचते हिस्ट्रीशीटर समेत चार गिरफ्तार

locationभीलवाड़ाPublished: May 23, 2022 11:19:39 am

Submitted by:

Akash Mathur

मंगरोप थाना पुलिस ने रविवार को डकैती की साजिश रचते हिस्ट्रीशीटर समेत चार जनों को गिरफ्तार किया। मौके से चार जने फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों के पास से बाइक, सरिए, डंडे व मिर्च पाउडर बरामद किया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि इनकी रात में किसी औद्योगिक इकाई में डकैती डालने की मंशा थी। पुलिस की सजगता से आरोपी वारदात से पहले ही पकड़े गए। इससे उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए।

डकैती की साजिश रचते हिस्ट्रीशीटर समेत चार गिरफ्तार

डकैती की साजिश रचते हिस्ट्रीशीटर समेत चार गिरफ्तार

crime in bhilwara मंगरोप थाना पुलिस ने रविवार को डकैती की साजिश रचते हिस्ट्रीशीटर समेत चार जनों को गिरफ्तार किया। मौके से चार जने फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों के पास से बाइक, सरिए, डंडे व मिर्च पाउडर बरामद किया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि इनकी रात में किसी औद्योगिक इकाई में डकैती डालने की मंशा थी। पुलिस की सजगता से आरोपी वारदात से पहले ही पकड़े गए। इससे उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए।crime in bhilwara
थानाप्रभारी मोतीलाल ने बताया कि शाम को गश्त के दौरान सोला का खेड़ा चौराहे पर आठ जने बाइक के साथ खड़े मिले। पुलिस काे देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर चार को पकड़ लिया। इनमें मंगरोप थाने का हिस्ट्रीशीटर सोला का खेड़ा निवासी मनीष जाट, सियार निवासी बबलू जाट, भग्गा का खेड़ा का सुनील जाट तथा बड़ला का दिनेश कुमार दरोगा शामिल है। इनसे सरिए, डंडे, मिर्च पाउडर व एक बाइक बरामद की। बड़ला निवासी किशन जाट, भग्गा का खेड़ा का सुरेश जाट, सियार का सुनील जाट तथा गोपाल जाट की तलाश है। पुलिस के अनुसार हिस्ट्रीशीटर मनीष के खिलाफ मंगरोप थाने में पूर्व में भी कई मामले दर्ज है। पुलिस पता कर रही है। आरोपियों ने किस औद्योगिक इकाई में डकैती डालने की योजना बनाई थी। पुलिस चारों को सोमवार को अदालत में पेश करके रिमांड पर लेगी। आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम सम्भावित स्थानों पर दबिश दे रही है। हालांकि आरोपी भूमिगत हो गए है। उनके रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ करके आरोपियों का पता करने का प्रयास किया जा रह है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो