उधर, पीडि़ता का महात्मा गांधी अस्पताल के आईसीयू में इलाज जारी है। इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। चित्तौडग़ढ़ और भीलवाड़ा पुलिस संयुक्त रूप से इस वारदात की जांच कर रही है। पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे है। सूत्रों के अनुसार इस सुराग से कड़ी से कड़ी जोड़कर दरिंदगी करने वाले तक पुलिस पहुंच गई है। दरिंदगी की यह घटना भीलवाड़ा में हुई थी। प्रतापनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक को पुलिस ने इस वारदात के सिलसिले में हिरासत में लिया है। युवक से पूछताछ के बाद पुलिस गुरुवार को मामले का खुलासा कर सकती है। चित्तौडग़ढ़ डीएसपी मामले के अनुसंधान अधिकारी है।
युवती से दुष्कर्म का मामला चित्तौडग़ढ़ जिले के साडास थाने में दर्ज हुआ था। इसके लिए विशेष टीम का गठन किया था। मालूम हो, भीलवाड़ा के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में तबीयत बिगडऩे पर तीन दिन पूर्व उपचार के लिए मूकबधिर युवती को लेकर परिजन आए थे। वहां उसके दो माह की गर्भवती होने का पता चला था। हालत खराब होने से तत्काल डीएनसी की गई थी। पीडि़ता मूकबधिर होने से उससे बातचीत के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया था। वहीं परिजनों से बातचीत में पीडि़ता ने इशारे में बताया कि तीन माह पूर्व उसके पैतृक गांव साडास में नाड़ी में शौच करने गई। वहां बाइक पर आए दो जनों में से एक ने मुंह दबाकर उसके साथ बलात्कार किया। इस आधार पर चित्तौडग़ढ़ जिले के साडास थाने में मामला दर्ज किया गया था।