तेज हवा के साथ आई बारिश से आड़ी बिछी फसलें, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
तेज हवा के साथ आई बारिश से खेतों में खड़ी मक्का व कपास की खड़ी फसल आडी बिछ गई
Published: 24 Aug 2017, 02:51 PM IST
अमरगढ़।
क्षेत्र मे कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बुधवार शाम हुई बारिश फसलों के लिए कहर बनकर आई। तेज हवा के साथ आई बारिश से खेतों में खड़ी मक्का व कपास की खड़ी फसल आडी बिछ गई। जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा।
READ: ट्रेेेन बेपटरी करने की कोशिश, 18 क्लिप उखाड़ी, पटरी में किया सुराख
अमरगढ़ कस्बे सहित आसपास क्षेत्र के काबरी, मेलवा, बाग झोपड़िया, किशनगढ़, भीमपुरा आदि गावो में खड़ी फसल आडी बिछने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में कई दिनों से बारिश नहीं हो रही थी। किसान चिंतित थे। शाम को हुई बारिश से किसानों की सारी मेहनत पर पानी फिर गया। किशनगढ़ जीएसएस अध्यक्ष नंदलाल मीणा ने बताया कि शाम तेज हवा के साथ बारिश हुई जिससे किसान गोरू लाल, मांगीलाल, हामिद पठान व नन्दलाल के खेतों में काफी नुकसान हुआ है।
READ: प्रतिमा स्थापना पर बवाल, पुलिस पर पथराव तीन थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मी घायल
पहले किसानों को फसल सूखने की चिंता सता रही थी। इससे वे बारिश की आस लगाए बैठे थे। जब बारिश अच्छी हुई तो खराबा हो गया। क्षेत्र में इस बार बारिश अच्छी होने से अच्छी पैदावार होने की आश लगाए बैठे थे। ऐसे में बारिश के साथ तेज हवा से उनकी मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज