अफीम के कटे पट्टे भी ऑनलाइन मिलेंगे
भीलवाड़ाPublished: Oct 08, 2023 09:33:39 pm
Cut strips of opium will also be available online नई अफीम नीति के घोषित होने से राजस्थान में केन्द्र सरकार ने कुछ रियायत दे कर किसानों को खुश करने की कोशिश की है, लेकिन किसानों की पीड़ा यह है कि जो नए प्रावधान तय किए है, वह भी उम्मीदों को झटका देने से भी कम नहीं है।


अफीम के कटे पट्टे भी मिलेंगे
कही खुशी- कही दर्द । कुछ ऐसे ही हाल नई अफीम नीति के घोषित होने से राजस्थान में किसानों के है। केन्द्र सरकार ने कुछ रियायत दे कर किसानों को खुश करने की कोशिश की है, लेकिन किसानों की पीड़ा यह है कि जो नए प्रावधान तय किए है, वह भी उम्मीदों को झटका देने से भी कम नहीं है। हालांकि किसानों को नए पट्टे जारी करने के लिए सरकार ने इस बार ऑनलाइन आवदेन की व्यवस्था कर राहत देने की भी कोशिश की है।