scriptCyber police station will open in police line of Bhilwara | भीलवाड़ा के पुलिस लाइन में खुलेगा साइबर थाना | Patrika News

भीलवाड़ा के पुलिस लाइन में खुलेगा साइबर थाना

locationभीलवाड़ाPublished: Nov 12, 2022 11:38:21 am

Submitted by:

Akash Mathur

- सीएम के गजट नोटिफिकेशन के बाद एसपी ने लिया निर्णय

- एक-एक डीएसपी व सीआई और तीन उपनिरीक्षक बैठेंगे

भीलवाड़ा के पुलिस लाइन में खुलेगा साइबर थाना
भीलवाड़ा के पुलिस लाइन में खुलेगा साइबर थाना
प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराध की रोकथाम और आमजन को उनके खतरे से सुरक्षा के लिए सरकार ने एक कदम और बढ़ाया है। बजट में हर जिले में साइबर थाना खोलने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ने इस सम्बंध में गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया। लिहाजा भीलवाड़ा में भी साइबर थाना खोलने की राह खुल गई है। पुलिस लाइन में साइबर थाने का श्रीगणेश होगा। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने इस सम्बंध में आदेश जारी किया। यहां पर एक डीएसपी, एक सीआई और तीन उपनिरीक्षकों की तैनाती होगी। इस थाने में जिले के समस्त पुलिस थाना का क्षेत्राधिकार होगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.