भीलवाड़ाPublished: Dec 04, 2022 09:30:52 am
Suresh Jain
पशुपालक बोले, पशुआहर 28 रुपए किलो, मक्का 18 रुपए फिर भी दस रुपए की बचत
भीलवाड़ा. शहर में इन दिनों दूध 60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, लेकिन पशुपालकों को पशुआहर का एक कट्टा (50 किलोग्राम) 1385 रुपए में खरीदना पड़ रहा है। हालांकि दूध के दाम पहले से बढ़े हैं, बावजूद इसके पशुपालकों के चेहरे पर रौनक नहीं है। कारण यह है कि पशुआहार इतना महंगा हो गया हैं कि किसानों को अब पशु रखना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। खल, तारामीरा और अन्य पशुआहर के दाम में तो रिकार्ड उछाल आया है। वहीं चारे की कीमत भी पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है। ऐसे में कई किसानों ने अब पशुओं को पशुआहर के साथ अब मक्का का दलिया बनाकर खिला रहे हैं।