scriptDairy increased the rate of animal feed, forced cattle rearers to feed | डेयरी ने बढ़ाई पशुआहार की दर, मक्का खिलाने को मजबूर पशुपालक | Patrika News

डेयरी ने बढ़ाई पशुआहार की दर, मक्का खिलाने को मजबूर पशुपालक

locationभीलवाड़ाPublished: Dec 04, 2022 09:30:52 am

Submitted by:

Suresh Jain

पशुपालक बोले, पशुआहर 28 रुपए किलो, मक्का 18 रुपए फिर भी दस रुपए की बचत

डेयरी ने बढ़ाई पशुआहार की दर, मक्का खिलाने को मजबूर पशुपालक
डेयरी ने बढ़ाई पशुआहार की दर, मक्का खिलाने को मजबूर पशुपालक

भीलवाड़ा. शहर में इन दिनों दूध 60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, लेकिन पशुपालकों को पशुआहर का एक कट्टा (50 किलोग्राम) 1385 रुपए में खरीदना पड़ रहा है। हालांकि दूध के दाम पहले से बढ़े हैं, बावजूद इसके पशुपालकों के चेहरे पर रौनक नहीं है। कारण यह है कि पशुआहार इतना महंगा हो गया हैं कि किसानों को अब पशु रखना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। खल, तारामीरा और अन्य पशुआहर के दाम में तो रिकार्ड उछाल आया है। वहीं चारे की कीमत भी पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है। ऐसे में कई किसानों ने अब पशुओं को पशुआहर के साथ अब मक्का का दलिया बनाकर खिला रहे हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.