scriptबांध की चादर टूटने से रोष, लोग बचाव में जुटे | Dam wrap rage from breaking, people involved in the rescue | Patrika News

बांध की चादर टूटने से रोष, लोग बचाव में जुटे

locationभीलवाड़ाPublished: Aug 20, 2019 02:07:16 pm

Submitted by:

Durgeshwari

भीलवाड़ा। अरवड़। जिले के अरवड़ क्षेत्र में स्थित अरवड़ बांध की चल रही बायीं चादर के अंतिम छोर को मंगलवार दोपहर में किसी ने तोड़ दिया। जिससे वहां पर तेज बहाव के साथ पानी निकल रहा है। Dam wrap rage from breaking, people involved in the rescue

Dam wrap rage from breaking, people involved in the rescue

Dam wrap rage from breaking, people involved in the rescue

भीलवाड़ा। अरवड़। जिले के अरवड़ क्षेत्र में स्थित अरवड़ बांध की चल रही बायीं चादर के अंतिम छोर को मंगलवार दोपहर में किसी ने तोड़ दिया। जिससे वहां पर तेज बहाव के साथ पानी निकल रहा है। Dam wrap rage from breaking, people involved in the rescue
यहां करीब 15 फीट चौड़ा होकर जिससे गहरा गढ्डा हो गया। चादर टूटने की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जा पहुंचे। लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। Dam wrap rage from breaking, people involved in the rescue
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचित किया। पटवारी अशोक कुमार मीणा, सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता कोमल छीपा, अरवड़ चौकी से कांस्टेबल शम्भू सिंह, भगवान सिंह, समाजसेवी लोकेन्द्र सिंह राणावत सहित बड़ी संख्या में लोग बांध पर पहुंचे। Dam wrap rage from breaking, people involved in the rescue
जेसीबी व ग्रामीणों की सहायता से मिट्टी के कट्टे रखकर पानी को रोका जा रहा है। रेत के कट्टे रखकर टूटी हुई चादर के हिस्से को बंद किया जा रहा है। लोग बांध से कुछ दूरी पर प्लास्टिक के कटटों में मिटटी भरने के काम में जुटे हैं। Dam wrap rage from breaking, people involved in the rescue
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के सबसे बडे 24 फीट भराव क्षमता वाले अरवड़ बांध पर कर्मचारी भी कम ही है इतने बड़े बांध की सुरक्षा व देखभाल के लिए केवल एक दो कर्मचारी ही लगे है। Dam wrap rage from breaking, people involved in the rescue
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो