भीलवाड़ा

फूटा बेटियों का गुस्सा, मनचलों की धुनाई, शांतिभंग में तीन गिरफ्तार

गल्र्स कॉलेज रोड पर छात्राओं पर कस रहे थे फब्तियां

भीलवाड़ाFeb 14, 2019 / 01:07 am

tej narayan

Daughters angry in bhilwara

भीलवाड़ा।
मनचलों से परेशान बेटियां अब हिम्मत दिखाने लगी है। मनचलों को सबक सिखाने को आगे आ रही है। एेसा नजारा बुधवार दोपहर गल्र्स कॉलेज रोड पर देखने को मिला। छात्राओं की छुट्टी होते ही वहां से गुजर रहे मनचले उन पर फब्तियां कसने लगे। बेटियों ने मनचलों को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी। बाद में महिला सुरक्षा कमाण्डो को सौंपा। कोतवाली पुलिस ने तीन युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या स्कूल में दोपहर में छुट्टी के बाद छात्राएं घर लौट रही थी कि तीन-चार युवक बाइक पर वहां से गुजरे और छात्राओं पर फब्तियां कसने लगे। वाहन को एक-दो बार छात्राओं के आगे पीछे घुमाया। इस पर छात्राओं ने हिम्मत दिखाते युवकों को पकड़ लिया और सरेराह पीटने लगी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। महिला सुरक्षा कमाण्डो भी पहुंच गई। दो जनों को पकड़ कोतवाली लाया गया। पुलिस ने गांधीनगर निवासी शाहरूख कुरैशी पुत्र मोहम्मद जब्बार व शाहरूख पुत्र सलीम कुरैशी तथा इन्द्रा मार्केट से देवली का थाना (हिण्डोली) निवासी हितेश कुमार चौधरी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

Hindi News / Bhilwara / फूटा बेटियों का गुस्सा, मनचलों की धुनाई, शांतिभंग में तीन गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.