भीलवाड़ाPublished: Oct 15, 2023 11:38:59 am
Suresh Jain
कोठारी नदी को प्रदूषण से बचाने की एनजीटी की कोशिश परआरयूआईडीपी का पलीता
भीलवाड़ा. आरयूआईडीपी कोठारी नदी में दूषित पानी को रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है। एनजीटी के आदेशों की पालना भी सरकार नहीं करवा पा रही है। 25 अगस्त के बाद सीवरेज के शेष घरेलू कनेक्शन जोड़ने के लिए अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक का समय दिया था। अब तक 25,100 कनेक्शन हो पाए हैं। अब भी 22,400 कनेक्शन बाकी हैं। हालांकि प्रतिदिन 200 कनेक्शन करने का दावा है। इस आधार पर भी शेष कनेक्शन में कम से कम पांच माह और लगेंगे।