READ: टेम्पो चालक को दो साल का कारावास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने बताया कि पंचवटी निवासी अशोक कृपलानी (40) ने आजाद चौक में डीडी वन साड़ी की तीसरी मंजिल को किराए पर ले रख था। वहां रेडिमेड कपड़े रखता था। कॉम्प्लेक्स के नीचे ठेला लगाकर कपड़े बेचता था। शाम को किसी
काम से चौथी मंजिल पर गया। वहां से नीचे गिर गया। चौथी मंजिल से नीचे गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। उसे विजयसिंह पथिकनगर में निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को घर ले गए। जहां रात में पुलिस उसके घर पहुंची। पुलिस ने समझाइश करके शव को मोर्चरी में रखवाया। मृतक के चार पुत्रियां है।
ओवरटेक के प्रयास में टे्रलर में घुसी रोडवेज बसहनुमाननगर. क्षेत्र के जयपुर-कोटा राजमार्ग पर टीकड़ के पास शनिवार सुबह रोडवेज बस आगे चल रहे टे्रलर में जा घुसी। इससे बस चालक, परिचालक सहित पांच यात्री घायल हो गए। इसमें परिचालक की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे
जयपुर रैफर कर दिया।
हनुमाननगर थाने के एएसआई भागीरथ सिंह ने बताया कि घायलों में चालक महेन्द्र सिंह निवासी पचेवर, परिचालक जगन्नाथ सिंह निवासी देवगढ़ व यात्री भागचंद बलाई निवासी दतोब थाना लाम्बाहरिसिंह, रतनलाल जाट, निवासी रामनगर थाना हनुमाननगर, राधेश्याम सेन निवासी
कोटा ? रोड देवली है। इसमें परिचालक जगन्नाथ को चिकित्सकों ने तत्काल जयपुर रैफर कर दिया। उन्होंने बताया कि उक्त हादसा टीकड़ के समीप भूतियाखेड़ा कट के पास हुआ। जहां सुबह ६ बजे कोटा से
अजमेर जा रही अजमेर डिपो की बस आगे चल रहे टे्रलर में जा घुसी।
इससे बस का चालक केबिन का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसें की आवाज सुनकर समीप के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वहीं देवली से पहुंची एम्बूलेंस 108 ने घायलों को देवली अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार बस चालक को नींद के झपकी आने के चलते बस टे्रलर में जा घुसी तथा इससे हादसा हुआ। बाद में पुलिस बस को देवली थाने ले आई। इधर, राजकीय अस्पताल में उपचार के बाद घायलों को छुट्टी दे दी।