भीलवाड़ा

टैंक की सफाई करने उतरे मकान मालिक  को बचाने उतरे दो पड़ौसियों समेत तीन की जहरीली गैस से मौत, मचा हाहाकार

शहर के पटेलनगर सेक्टर नौ क्षेत्र में पानी के टैंक की सफाई करने उतरे व्यक्ति के अचेत होने पर बचाने के लिए उतरे एक के बाद तीन जनो की मौत

भीलवाड़ाApr 16, 2018 / 10:35 pm

tej narayan

शहर के पटेलनगर सेक्टर नौ क्षेत्र में पानी के टैंक की सफाई करने उतरे व्यक्ति के अचेत होने पर बचाने के लिए उतरे एक के बाद दो जने और अचेत हो गए। जिन्हें महात्मा गांधी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां तीनों ने दम तोड़ दिया।

भीलवाड़ा।
शहर के पटेलनगर सेक्टर नौ क्षेत्र में पानी के टैंक की सफाई करने उतरे व्यक्ति के अचेत होने पर बचाने के लिए उतरे एक के बाद दो जने और अचेत हो गए। जिन्हें महात्मा गांधी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां तीनों ने दम तोड़ दिया। प्रथम दृष्टया यह हादसा टैंक में जहरीली गैस होने का माना जा रहा है।
 

READ: सील कॉम्पलेक्स को खोलने का मामला: बिना बोर्ड बैठक के निर्माण शुरू करने पर कॉम्पलेक्स मालिक को नोटिस

 

जानकारी के अनुसार आस्था स्कूल के पीछे पटेलनगर सेक्टर नौ में मुकेश माहेश्वरी के मकान के अंदर बने पानी के टैंक की सफाई करने उतरा। जिससे वह टैंक के अंदर अचेत हो गया। यह देख उसे बचाने टैंक में उतरे पड़ौसी विनोद पाराशर व श्यामलाल भी अचेत हो गए। तीनों को तुरंत महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचाया गया।
 

READ: 84 फीट लम्बे बैनर में दुष्कर्मियों के खिलाफ आवाज उठाने की अपील, दुष्कर्मियों को फांसी की मांग को लेकर कई संगठन सड़कों पर

 

जहां विनोद पाराशर 22 पुत्र कैलाश पाराशर, मुकेशकुमार माहेश्‍वरी 35 पुत्र सुधीर माहेश्‍वरी, श्‍यामलाल 40 पुत्र मदनलाल टेलर हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। प्रथम दृष्टया यह हादसा टैंक में जहरीली गैस होने का माना जा रहा है। पुलिस ने तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाया है।
 

 

पीहर आई महिला की विषाक्त खाने से मौत

करेड़ा एक पखवाड़े पूर्व पीहर आई महिला की विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हो गई। करेड़ा पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया।
पुलिस के अनुसार करेड़ा निवासी मृतका के भाई नारायण माली ने रिपोर्ट दी कि उसकी बहन सीमा पत्नी मदनलाल माली का ससुराल रायपुर क्षेत्र के दूल्हेपुरा गांव में है। कुछ दिन से सीमा बीमार थी। एक पखवाड़े पहले करेड़ा स्थित पीहर आई थी। दोपहर में उसने गलती से दवा की जगह विषाक्त गोली खा ली। तबीयत बिगडऩे पर करेड़ा अस्पताल ले गए,जहां से भीलवाड़ा रैफर कर दिया। वहां महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गइ
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.