भीलवाड़ाPublished: Jul 03, 2023 06:31:28 pm
Suresh Jain
- अवैध खनन के लिए दौड़ रहे भारी वाहनों ने तोड़ डाली 9 किमी सड़क
- दौलतगढ़ से आसीन्द सड़क बदहाल, इस मार्ग से रोजाना निकलते हैं 10 हजार वाहन
भीलवाडा. जिले का आसींद-दौलतगढ़ मार्ग बदहाल है। इसकी बड़ी वजह अवैध खनन के ओवरलोड वाहनों की ज्यादा आवाजाही है। राजस्थान का सबसे बड़ा डीएमएफटी फंड भी इस खस्ताहाल सड़क को सुधार नहीं पा रहा है। जिले में डीएमएफटी में सालाना 1400 करोड़ रुपए जमा है।