scriptकेन्द्रीय बजट से होगा विकास | Development from the Central Budget in bhilwara | Patrika News

केन्द्रीय बजट से होगा विकास

locationभीलवाड़ाPublished: Jul 11, 2019 12:14:03 pm

Submitted by:

Suresh Jain

बजट पर सेमिनार

Development from the Central Budget in bhilwara

Development from the Central Budget in bhilwara

भीलवाड़ा।
केन्द्रीय बजट से देश में नया विकास होगा। सरकार ने विकास की दर को देखते हुए विदेशी ऋण को बढ़ाने का लक्ष्य है। बाहरी ऋण बढ़ते हैं, तो भारत में ब्याज की दरों में कटौती होगी। आयकर में कर निर्धारण पूर्णरूप से ऑनलाइन होंगे। इससे भ्रष्टाचार में कमी आएगी। जिनकी सालाना आय 2 करोड़ से अधिक है, उन पर अधिभार लगाया गया है। हालांकि ऐसे करदाता दस हजार हैं। सर्विस टैक्स एवं उत्पाद शुल्क में लंबित मामलों के लिए सबका विश्वास विवाद निवारण स्कीम जारी की गई है। इससे देश में करीब ३.७५ लाख करोड़ रुपए की वसूली होगी।
यह विचार जयपुर से आए मुख्य वक्ता संजय झंवर व राहुल लखवानी ने सीए शाखा की ओर से आयोजित केन्द्रीय बजट पर सेमिनार में व्यक्त किए। सीए शाखा अध्यक्ष आलोक पलोड़ ने बताया कि जीएसटी में अब केंद्र की ओर से राज्य कर का रिफंड भी दिया जाएगा। सरकार ने स्पष्टीकरण जारी कर बताया है कि जीएसटी में देरी से भुगतान करने पर कुल बिक्री पर संग्रहीत किए गए कर के बजाय शुद्ध देय कर पर ही ब्याज लगेगा। शाखा सचिव दिनेश सुथार ने बताया कि अतिथियों ने पौधारोपण किया। शिव झंवर, अतुल सोमानी, केसी अजमेरा, केसी बाहेती, नवीन कोगटा, रामेश्वर बिरला, नरेश जागेटिया, सतीश सोमानी, विवेक लुहाडिय़ा, शुभम माहेश्वरी सहित 50 से अधिक सदस्य मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो