भीलवाड़ा

दस लाख का तकाजा किया तो मिली मौत

दस लाख रुपए का तकाजा करने पर मारपीट कर धमकाने की घटना से क्षुब्ध हो कर पाटर््स व्यापारी ने सोमवार रात जहर खा कर जान दे दी। Dismissed one million, got death घटना में लिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग एवं कोतवाली थाना प्रभारी को हटाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार दोपहर तक राजपूत समाज महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय के मोर्चरी के बाहर विरोध प्रदर्शन पर बने रहे। hawala rashi

भीलवाड़ाJan 28, 2020 / 12:37 pm

Narendra Kumar Verma

Dismissed one million, got death

भीलवाड़ा। दस लाख रुपए का तकाजा करने पर मारपीट कर धमकाने की घटना से क्षुब्ध हो कर पाटर््स व्यापारी ने सोमवार रात जहर खा कर जान दे दी। Dismissed one million, got death घटना में लिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग एवं कोतवाली थाना प्रभारी को हटाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार दोपहर तक राजपूत समाज महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय के मोर्चरी के बाहर विरोध प्रदर्शन पर बने रहे। पुलिस प्रकरण में कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। दूसरी तरफ मृतक के दोस्त रघुनाथ सिंह ने कोतवाली में हवाला कारोबारी, सर्राफा व्यवसायी उसके पुत्र तथा कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। राजपूत समाज के अधिवक्ता उम्मेद सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्ताार एवं कोतवाली थाना प्रभारी के हटाए जाने के बाद ही समाज शव का पोस्टमार्टम कराएगा।
बापूनगर निवासी पाट्र्स व्यवसायी मदन सिंह (४०) पुत्र मोडसिंह सोलंकी की सोमवार देर शाम विषाक्त सेवन से हालत बिगडऩे पर परिजनों ने महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान सोलंकी ने रात करीब साढ़े आठ बजे दम तोड़ दिया। घटना से परिजन स्तब्ध रह गए, वहीं मौके पर समाज के योगेन्द्र सिंह कटार, सुरेन्द्र सिंह मोटरास व उम्मेदसिंह राठौड़ समेत बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। हंगामे की स्थिति पर पुलिस उपाधीक्षक भंवर रणधीर सिंह, सुभाषनगर थाना प्रभारी नवनीत व्यास, प्रतापनगर थाना प्रभारी भजनलाल आदि मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और समझाइश की कोशिशि की। hawala rashi in bhilwara
सोमवार रात समाज का आरोप था कि २४ जनवरी को समूचा घटनाक्रम सर्राफा व्यवसायी के शो रूम में कैद हुआ है, लेकिन व्यवसायी ने पुलिस के साथ सांठगांठ करते हुए सीसी कैमरे से फुटेज डिलीट कर दिए और हवाला के जरिए दिए दस लाख रुपए के साक्ष्य भी हटा दिए। कुछ लोगों ने मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त कर आत्महत्या के लिए मजबूर किया। इस आशय का सुसाइड नोट मृतक के कपड़ों में भी मिला है, इसमें उसने पूरी घटना का ब्योरा भी दिया है।
ये था समूचा मामला
घटना को लेकर बताया गया कि सोलंकी ने वापी में पाट्र्स का सौदा किया था, इसके लिए उसने 21 जनवरी को गोल प्याऊ स्थित एक हवाला कारोबारी के जरिए दस लाख रुपए की राशि वापी भिजवाई थी। इसके बदले 4 हजार रुपए का भुगतान भी किया। 22 जनवरी को चुनाव के कारण सोलंकी पैतृक गांव चला गया। २३ जनवरी को मोबाइल के जरिए उसने हवाला कारोबारी से जानकारी चाही, लेकिन उसने कॉल नहीं उठाया। इस पर 24 जनवरी को सोलंकी दोपहर में कारोबारी की दुकान पर गया। यहां रुपए मांगने को लेकर हवाला कारोबारी से विवाद हो गया। इस दौरान सोलंकी ने हथोड़ी उठाली।
बचाव में कारोबारी भाग कर निकट सर्राफा व्यापारी के यहां पहुंचा और दोनों गुथम गुत्था हो गए। हथोड़ी से हवाला कारोबारी के जख्मी होने पर लोगों ने सोलंकी के साथ मारपीट की और वहीं बैठा लिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली पुलिस ने सोलंकी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। इसी घटना को लेकर कोतवाली में सोलंकी ने रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस ने उसे जांच में लिया। death in hawala at bhilwara
यहां चिकित्सालय में सोलंकी के मित्र रघुनाथ सिंह ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम को सोलंकी ने उसे फ ोन कर बताया कि मेरे ऑफि स व बच्चों का ध्यान रखना, मैने जहर खा लिया है और छत पर बैठा हूं। इस पर वो तत्काल सोलंकी के घर पहुंचा और अचेत हालत में उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया, यहां उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
ईश्वर को माना साक्षी
सोलंकी के कपड़ों में मिले सुसाइड नोट में सोलंकी ने ईश्वर को साक्षी मानकर समूचे घटना की जानकारी दी और हवाला कारोबारी और सर्राफा कारोबारी पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस मदद नहीं कर रही है। सोलंकी ने कलक्टर एसपी से परिवार की सुरक्षा की गुहार भी लगाई है।
पुलिस खंगालेगी फुटेज
पुलिस उपाधीक्षक भंवर रणधीर सिंह ने बताया कि समूचे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर जांच को गति दी है। सर्राफा व्यवसायी के सीसी कैमरे के फुटेजों का बेकअप लिया जा रहा है। मृत्यु से पूर्व सोलंकी ने जो रिपोर्ट दी, वो परिवाद में है।

Home / Bhilwara / दस लाख का तकाजा किया तो मिली मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.