scriptगुटखा खाने पर डॉक्टर ने लगाया जुर्माना, थमाई रसीद | Doctor imposed fines on gutka meal | Patrika News

गुटखा खाने पर डॉक्टर ने लगाया जुर्माना, थमाई रसीद

locationभीलवाड़ाPublished: Jul 14, 2019 02:00:46 pm

Submitted by:

Durgeshwari

बागोर. भीलवाड़ा जिले के बागोर कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को रोगी को लेकर पहुंचे एक तीमारदार को गुटखा खाने पर जुर्माना भरना पड़ा। डॉक्टर ने उसे चिकित्सालय परिसर में गुटका, तम्बाकू का सेवन करने पर जुर्माना लगाकर रसीद काट दी। अचानक यह सब होता देखकर तीमारदार हक्का-बक्का रह गया। उसे अपनी गलती का अहसास भी हुआ।

Doctor imposed fines on gutka meal

Doctor imposed fines on gutka meal

बागोर. भीलवाड़ा जिले के बागोर कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को रोगी को लेकर पहुंचे एक तीमारदार को गुटखा खाने पर जुर्माना भरना पड़ा। डॉक्टर ने उसे चिकित्सालय परिसर में गुटका, तम्बाकू का सेवन करने पर जुर्माना लगाकर रसीद काट दी। अचानक यह सब होता देखकर तीमारदार हक्का-बक्का रह गया। उसे अपनी गलती का अहसास भी हुआ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागोर के डॉक्टर महेंद्र कुमार मुण्डेतिया ने बताया कि बागोर सीएचसी पर सुबह के आऊटडोर के समय लेसवा निवासी कैलाश कुम्हार अपने साथ रोगी को लेकर चिकित्सालय पहुंचा। उस समय कैलाश ने मुंह में गुटखा खाया हुआ था।
इस पर मुण्डेतिया ने कैलाश को चिकित्सालय परिसर में तम्बाकू, गुटखा जैसा नशा करने पर विभागीय कार्यवाही करते हुए 20 रुपये का जुर्माना लगाते हुए रसीद काटकर कैलाश को थमाई। डॉक्टर ने साथ ही हिदायत भी दी कि पुन: चिकित्सालय में जब भी आए तो वह नशा नही करें अन्यथा इससे ज्यादा दुगुनी या चौगुनी राशि का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
साथ ही डॉक्टर मुण्डेतिया ने तीमारदार कैलाश को तम्बाकू, गुटखा जैसा नशा करने से स्वास्थय पर बुरे प्रभाव तथा मुंह व गले और पेट में कैंसर जैसी भयंकर बीमारी होने से भी अवगत कराया। पास खड़े अन्य रोगियों और तीमारदारों को भी नशा नहीं करने के लिए प्रेरित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो