scriptएमजीएच अस्पताल से घर भेजे डाक्टर की केकडी में मौत | Doctor went home from MGH hospital, died in kekadee | Patrika News

एमजीएच अस्पताल से घर भेजे डाक्टर की केकडी में मौत

locationभीलवाड़ाPublished: Sep 16, 2020 11:48:47 am

Submitted by:

Suresh Jain

कोरोना संक्रमित का चल रहा उपचार

Doctor went home from MGH hospital, died in kekadee

Doctor went home from MGH hospital, died in kekadee

भीलवाड़ा।
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे के साथ ही कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को रात को शाहपुरा के आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. गोविन्द शर्मा (६५) निवासी मुखर्जी उद्यान के सामने भीलवाड़ा रोड़ शाहपुरा की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर ५७ हो गई है। एमजीएच अस्पताल के अनुसार शर्मा को गत दिनों कोरोना संक्रमित होने पर यहां अस्पताल में भर्ती कराया था। उनको निमोनिया की शिकायत थी। लेकिन मंगलवार दोपहर को थोड़ी तबीयत ठीक होने डॉ. शर्मा को घर रवाना कर दिया था। इसी दौरान डॉ. शर्मा ने केकड़ी में कार्यरत एक डाक्टर मित्र से फोन पर सम्पर्क करते हुए उनसे सलाह लेने की बात कहीं। बाद में वे वाहन से सीधे केकड़ी के लिए रवाना हो गए। वहां चिकित्सक के देखने के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। शव को कोरोना गाइड लाइन के आधार पर कवर में पैक करके परिजनों को सौप दिया गया। बताया गया है कि शब को देर रात शाहपुरा लाना गया। यहां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो