scriptचिकित्सको ने चलाया ट्विटर महाअभियान | Doctors started twitter campaign in bhilwara | Patrika News

चिकित्सको ने चलाया ट्विटर महाअभियान

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 19, 2020 09:54:21 pm

Submitted by:

Suresh Jain

पूर्व चिकित्सा मंत्री के बयान का विरोध

Doctors started twitter campaign in bhilwara

Doctors started twitter campaign in bhilwara

भीलवाड़ा।
आईएमए राजस्थान की वर्चुअल मीटिंग अध्यक्ष डॉ. महेंद्र थरेजा व सचिव वीके जैन की अध्यक्षता में हुई। इसमें पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ की ओर से दिए अमर्यादित बयान के विरोध में राज्य व्यापी चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गई। इसके तहत आक्रोशित चिकित्सको ने नारो की गूंज में ब्लैक डे के बाद से ट्विटर स्टॉर्म महाअभियान से शुरू किया जो निरंतर जारी है। इसमें में सफेद कपड़े में जीवन रक्षक चिकित्सक हूँ हत्यारा नही इस अभियान में भीलवाड़ा के चिकित्सकों ने भी ट्वीट कर विरोध प्रकट किया।
ट्विटर ट्रेंड में भी चिकित्सको का भारी आक्रोश रहा ट्वीट में प्रधानमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को टैग कर पूर्व चिकित्सा मंत्री के बयान वापस हो व माफी मांगे। इसमें लिखा जा रहा है कि प्रधानमंत्री आपने हमारे सम्मान में थाली व घंटी बजवाई। अब आपकी पार्टी के राजस्थान के पूर्व चिकित्सा मंत्री अमर्यादित बयान दिया है। इस पर कार्रवाई करे। इस ट्विटर अभियान में हजारों चिकित्सको ने भाग लिया। राष्ट्रीय सचिव डॉ फरियाद मोहम्मद ने बताया कि पूर्व चिकित्सा मंत्री राठौड़ की ओर से अमर्यादित बयान वापस लेने तक गांधी वादी तरीके से आन्दोलन जारी रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो