scriptतीर्थ की आड़ में मिनी बस से डोडा चूरा तस्करी, चालक गिरफ्तार | Doda smuggled mini bus garb of pilgrimage in bhilwara | Patrika News

तीर्थ की आड़ में मिनी बस से डोडा चूरा तस्करी, चालक गिरफ्तार

locationभीलवाड़ाPublished: Sep 02, 2018 09:18:45 pm

Submitted by:

tej narayan

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

Doda smuggled mini bus garb of pilgrimage in bhilwara

Doda smuggled mini bus garb of pilgrimage in bhilwara

मंगरोप।

हमीरगढ़ थाना पुलिस ने शनिवार देर रात लग्जरी मिनी बस के गुप्त चेम्बर से डोडा चूरा जब्त किया। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर बाल अपचारी खलासी को डिटेन किया। ये डोडा चूरा मध्यप्रदेश से जोधपुर ले जाया जा रहा था। जब्त की गई बस पर धार्मिक झंडी लगा श्रद्धालुओं को रामदेवरा भी लाया व ले जाया जा रहा था। पुल‍िस मामले की जांच कर रही है।
READ: पूर्व उप प्रधान पर फायरिंग के ल‍िए मध्‍यप्रदेश से खरीदे से हथियार, मुख्य आरोपी खेतड़ी में धरा गया, दो अन्य गिरफ्तार  

हमीरगढ़ थाना प्रभारी सुगनसिंह चौधरी ने बताया कि भीलवाड़ा-चित्तौडग़ढ़ राजमार्ग पर स्वरूपगंज चौराहे के निकट शनिवार आधी रात नाकाबन्दी कर वाहनों की तलाशी ले रही थी। चित्तौडग़ढ़ की ओर से आई मिनी बस को रुकवाने का इशारा किया। चालक ने नाकाबंदी तोड़कर बस को भगाया, तो पुलिस ने पीछा कर कुछ आगे बस को रोक लिया।
READ: नाडी में डूबने से तीन छात्रों की मौत के बाद पचातरा खेड़ा में पसरा सन्नाटा

बस की तलाशी के दौरान सीटों के नीचे गुफ्त चेम्बर में डोडा चूरा बरामद हुआ। इस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत चालक जोधपुर के भोपालगढ़ रोड बनाड़ निवासी सलीम खां (30) पुत्र रशीद खां कुरैशी को गिरफ्तार किया गया। खलासी बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया। मामले की जांच मंगरोप थानाप्रभारी नरेंद्र सिंह को सौंपी गई है।
READ: चेंजमेकर महाभियान: स्वच्छ राजनीति का संकल्प, आपराधिक प्रवृत्ति वाले नेताओं को नहीं देंगे साथ

सीटों के नीचे गुप्त चेम्बर
बस की सीटों के नीचे गुफ्त चेम्बर (बॉक्स) बना रखा था। इसके दो छोटे-छोटे गेट थे। पीछे से डिक्की खोलने पर बॉक्स का ऊपर का गेट ही नजर आता है, उसके अंदर का गेट नही दिखता है। बॉक्स के अंदर छह बोरों में 120 किलो डोडा चूरा मिला। तस्कर चालक व खलासी की मदद से डोडा चूरा मंदसौर से जोधपुर ले जाते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो