नशीली दवा सप्लाई करने वाला आगरा से गिरफ्तार
सात लाख की नशीली मादक एवं प्रतिबंधित दवा सप्लाई का मामला

भीलवाड़ा।
नशीली मादक एवं प्रतिबंधित दवाइयां सप्लाई करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुर थाना पुलिस ने रविवार को आगरा से उसे गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी अनिल जैमनी ने बताया कि कैंट रोड आगरा निवासी मनीष मित्तल उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया गया है। उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया गया। थोक व्यापारी संतोष कॉलोनी विवेकानंद नगर निवासी राजेन्द्र भंडारी ही मनीष से दवाइयां मंगवाता था। पूछताछ में सामने आया कि मनीष मेडिकल स्टोर पर काम करता था। दवाओं के सिलसिले में राजेन्द्र का आगरा जाना होता था। वहां उसकी मनीष से पहचान हुई। मनीष प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई में लग गया। राजेन्द्र के कहने पर वह आगरा में टै्रवल्स बस में दवाएं रखवा देता था।
थोक व्यापारी को जेल भेजा
पुलिस ने राजेन्द्र को रिमांड अवधि समाप्त होने पर जेल भिजवा दिया। कलकीपुरा निवासी सुरेशचंद समदानी को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है। गौरतलब है कि २२ फरवरी को आगरा से ट्रॉवेल्स बस में आई सात लाख की प्रतिबंधित दवाओं को पुलिस व औषधि नियंत्रक विभाग ने जब्त कर राजेन्द्र व सुरेश को गिरफ्तार किया था।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज