scriptडमी ईवीएम से समझा रहे मतदान प्रक्रिया | Dummy EVM explaining the voting process in bhilwara | Patrika News

डमी ईवीएम से समझा रहे मतदान प्रक्रिया

locationभीलवाड़ाPublished: Sep 27, 2020 09:34:36 pm

Submitted by:

Suresh Jain

पंचायत राज चुनाव

Dummy EVM explaining the voting process in bhilwara

Dummy EVM explaining the voting process in bhilwara

भीलवाड़ा।
पंच-सरपंच चुनाव में निर्वाचन विभाग से किसी को अलमारी तो किसी को बल्ला चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ। इसमें कैमरा, कोट, गैस चूल्हा, ब्रश, गुब्बारा, रोड लाइट, चारपाई, अंगूठी जैसे चिन्ह भी मिले। अब उम्मीदवार चुनाव चिन्ह सामग्री को खरीदने बाजार पहुंच रहे हैं। अब इन सामग्री को खरीदकर प्रचार कर रहे हैं। पंचायतीराज चुनाव में पहली बार सरपंच के लिए ईवीएम के जरिए मतदान हो रहा है। मतदाताओं को जानकारी देने के लिए डमी ईवीएम बाजार में आ गई। बाजार में इसकी कीमत प्रति पीस करीब 500 रुपए है। कई सरपंच उम्मीदवार डमी ईवीएम के जरिये मतदान प्रक्रिया की जानकारी दे रहे हैं। इन दिनों पंचायत चुनाव के चलते गांव के विभिन्न मोहल्लों में खासी रौनक है। निर्वाचन आयोग ने सरपंच के लिए 50 हजार रुपए की खर्चं सीमा तय की है। वहीं प्रचार के लिए सरपंच उम्मीदवार पहली बार सोशल मीडिया के जरिए मतदान की अपील कर रहे हैं।
इधर, पर्यवेक्षक संजय शर्मा ने रविवार को बदनोर क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। प्रोटोकॉल अधिकारी जीएल चावला ने बताया कि पर्यवेक्षक ने मतदान व्यवस्था जांची व मतदान दलों से बात की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो