भीलवाड़ा

ई – मतदाता पहचान पत्र अब एक क्लिक पर

ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी से ई ईपिक योजना का शुभारम्भ होगा। इसके तहत पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के अन्तर्गत पंजीकृत ऐसे मतदाता जिनके यूनिक मोबाइल नम्बर मतदाता सूची में डेटाबेस में उपलब्ध है वे अपना मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रथम चरण के तहत यह कार्यक्रम 25 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होगा।

भीलवाड़ाJan 22, 2021 / 02:16 pm

Narendra Kumar Verma

E-voter ID card now on one click


भीलवाड़ा । ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी से ई ईपिक योजना का शुभारम्भ होगा। इसके तहत पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के अन्तर्गत पंजीकृत ऐसे मतदाता जिनके यूनिक मोबाइल नम्बर मतदाता सूची में डेटाबेस में उपलब्ध है वे अपना मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रथम चरण के तहत यह कार्यक्रम 25 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एमनकाते ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारंभ की गई ई.इपिक योजना के तहत प्रथम चरण में एसएसआर.2021 में पंजीकृत ऐसे मतदाता जिनके मोबाइल यूनिक नं डाटाबेस में है को आयोग द्वारा 22 जनवरी 2021 को एसएमएस से ई.ईपिक डाउनलोड करने का संदेश प्राप्त होगा। संबंधित मतदाता ओटीपी आधारित प्रक्रिया के अनुसार इ.ईपिक डाउनलोड कर इसे अपने पास डीजी लॉकर या प्रिंट प्राप्त कर सुरक्षित रख सकेगा।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि योजना के तहत बीएलओ को ई.ईपिक डाउनलोड करने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि ऐसे मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर आमंत्रित कर ई.इपिक डाउनलोड करवाया जा सके। ई.ईपिक कार्ययोजना का द्वितीय चरण 1 फ रवरी से प्रारम्भ होगा, निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मतदाता सूची में पंजीकृत कोई भी मतदाता ई-ईपिक डाउनलोड कर सकेगा। ई-ईपिक मतदाता केवल 2 बार ही डाउनलोड किया जा सकेगा एक यूनिक मोबाईल नम्बर से परिवार के कुल 6 सदस्यों के ई-ईपिक डाउनलोड किए जा सकेंगे। जिनके मोबाइल नम्बर डेटाबेस में उपलब्ध नहीं है उनकी केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर ई.ईपिक डाउनलोड किया जा सकेगा। भीलवाड़ा जिले में एसएसआर.2021 में 7862 मतदाताओ के मोबाईल नम्बर डेटाबेस में उपलब्ध है जिनमें से 5893 यूनिक नम्बर है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.