scriptनगर परिषद समेत 6 पालिकाओं में चुनाव अगस्त में | Elections in 6 municipalities including city council in August | Patrika News
भीलवाड़ा

नगर परिषद समेत 6 पालिकाओं में चुनाव अगस्त में

27 जून को होगा मतदाता सूचियों का प्रकाशननए वार्डों के अनुसार होंगे चुनाव

भीलवाड़ाJun 02, 2020 / 11:15 am

Suresh Jain

Elections in 6 municipalities including city council in August in bhilwara

Elections in 6 municipalities including city council in August in bhilwara

भीलवाड़ा
प्रदेश के 129 नगरीय निकायों में अगस्त में होने वाले चुनाव में जिले की भीलवाड़ा नगर परिषद और छह नगर पालिकाएं के चुनाव भी शामिल हैं। यह चुनाव नए वार्डों के अनुसार होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके अनुसार मतदाता सूचियों का प्रकाशन 27 जून को होगा। 3 जुलाई तक आपत्तियां दी जाएगी। 10 जुलाई तक आपत्तियों का निरस्तारण करना होगा। इसके बाद 17 जुलाई तक पूरक सूचियां तैयार की जाएगी। 20 जुलाई को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन होगा।
एक मतदान बूथ में ७०० मतदाता
राज्य निर्वाचन आयोग ने अगस्त में प्रस्तावित भीलवाड़ा समेत १२९ नगरीय निकायों के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने इसके लिए निर्वाचक नामावालियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया है। आयोग ने कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए अब एक मतदान केन्द्र के एक भाग में ७०० से अधिक मतदाता नहीं रखने का निर्णय लिया है। अभी एक भाग में अधिकतम मतदाता १४०० तक थे।
जिले में पालिकाएं व वार्ड
नगर परिषद वार्ड
भीलवाड़ा 70
शाहपुरा 35
जहाजपुर 25
मांडलगढ़ 20
गंगापुर 25
आसींद 25
गुलाबपुरा 35

Home / Bhilwara / नगर परिषद समेत 6 पालिकाओं में चुनाव अगस्त में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो