दूसरी डोज से कतरा रहे कर्मचारी
केवल 1896 ने लगाए टीके, पहली बार से 50 प्रतिशत कम

भीलवाड़ा।
कोविड-19 से बचाव के लिए भले 5411 कर्मचारियों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई हो, लेकिन 30 हजार कर्मचारियों में दूसरी डोज लेने को लेकर उत्साह नहीं है। अब तक मात्र 1896 जनों ने दूसरी डोज ली है। कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हुआ। पुलिसकर्मी, चिकित्सा कर्मी, नगर परिषद कर्मचारी, शिक्षक, राजस्व, समाज कल्याण के कर्मचारियों ने टीके लगाए हैं। 15 फरवरी से दूसरी डोज का काम शुरू हो गया। 20 फरवरी तक 3810 जनों को टीका लगाना था लेकिन मात्र 1896 जनों ने ही टीके लगाए है। हालांकि चिकित्सा विभाग कर्मचारियों को भी मैसेज भेज रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार कर्मचारियों को दूसरी डोज अनिवार्य है, उसी से शरीर में प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न होगी। अन्यथा पहली डोज का लाभ नहीं मिलेगा। 5411 कार्मिक पहली डोज से वंचित
चिकित्सा विभाग के अनुसार पंजीकृत 5411 कर्मचारियों ने टीके की पहली डोज भी नहीं ली है। इसके पीछे कई कारण बता रहे है लेकिन कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। इनमें सर्वाधिक 3474 कर्मचारी केवल चिकित्सा विभाग के है। उसके बाद शिक्षा विभाग के 712 कर्मचारी है। इनको चार मौके दिया जा चुका है।
------
टीकाकरण की स्थिति
विभाग लक्ष्य अर्जित शेष
पुलिस 3803 3191 612
नगर परिषद 1776 1498 278
जिला परिषद 2,977 2,759 218
राजस्व 1,041 942 99
चिकित्सा 18,596 15,122 3,474
कृषि 208 195 13
समाज कल्याण 43 38 5
शिक्षा 7,526 6,814 712
योग 35,970 30,559 5,411
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज