scriptनसबंदी के लिए पुरुषों को प्रोत्साहित करें | Encourage men for sterilization in bhilwara | Patrika News

नसबंदी के लिए पुरुषों को प्रोत्साहित करें

locationभीलवाड़ाPublished: Nov 23, 2020 09:49:30 pm

Submitted by:

Suresh Jain

4 दिसम्बर तक चलेगा अभियान

Not with 2 children, they got sterilization done after 3-4 children

Not with 2 children, they got sterilization done after 3-4 children

भीलवाड़ा।
मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान की अध्यक्षता में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा प्रभारी सीएचसी व पीएचसी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लॉक लेखाकार, आषा सुपरवाईजर एवं एलएचवी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। इसमें परिवार नियोजन पर चर्चा हुई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 4 दिसम्बर तक चलाए जा रहे पुरुष नसबन्दी पखवाड़े में दम्पतियों की पहचान कर पुरुष नसबन्दी को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
डॉ. ने बताया कि जिले में दीपावली बाद नसबन्दी के ज्यादा केस होते हैं। ऐसे में आशा सहयोगिनियों, एएनएम को प्रोत्साहित करे कि क्षेत्र में इच्छुक योग्य दम्पतियो को नसबन्दी शिविर में लाकर नसबन्दी करवाना सुनिश्चित करे।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (पक) डॉ . संजीव शर्मा ने जिले के सभी कार्यकर्ताओं से पुरुषों को नसबंदी के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही स्थाई समाधान के लिए भी प्रेरित करने का आव्हान किया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला, जिला औषध भण्डार गृह के प्रभारी डॉ. अशोक खटवानी व जिला कार्यक्रम प्रबंधक योगेश वैष्णव उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो