script

हर गतिविधिया होगी पोर्टल पर अपलोड

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 24, 2020 11:06:47 am

Submitted by:

Suresh Jain

जिले में है 2208 आंगनबाड़ी केन्द्र

Every activity will be uploaded on the portal in bhilwara

Every activity will be uploaded on the portal in bhilwara

भीलवाड़ा।
Anganwadi center आंगनबाड़ी केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाने और रैंकिंग बढ़ाने के उद्देश्य से जिला, ब्लॉक स्तर एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर होने वाली गतिविधियों एवं प्रशिक्षण बैठक की सूचनाएं विभाग के पोर्टल पर अपलोड करनी होंगी। इसके तहत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों की मासिक प्रगति का डाटा महिला पर्यवेक्षक की ओर से ऑनलाइन फीड किया जाएगा।Anganwadi center विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी केंद्रों पर ऑनलाइन डाटा फीडिंग का कार्य शुरू हो जाएगा। इस तरीके से अगर कहीं किसी आंगनबाड़ी केंद्र में गड़बड़ी हो रही है तो उस पर लगाम लगेगी। आंगनबाड़ी केंद्रों के नियमित रूप से नहीं खुलने व लाभार्थियों को सुविधा नहीं मिलने को लेकर अक्सर शिकायत रहती है। ऑनलाइन डाटा फीडिंग के बाद ऐसी शिकायतों में कमी आएगी। वहीं विभागीय अधिकारियों को भी केंद्रों की निगरानी रखने में आसानी रहेगी। जिले में २२०८ आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इन पर करीब २१९० आंगनबाडी कार्मिक कार्यरत हैं। पोर्टल पर सभी गतिविधियों की जानकारी पूछी जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ब्लॉक स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी। कुछ सूचना दैनिक रूप से और कुछ सूचना मासिक रूप से भरनी होगी। डेशबोर्ड में सभी गतिविधियों की सूचना पूछी जाएगी। आईएल, प्रशिक्षण डीआरजी, बीआरजी प्रशिक्षण व सेक्टर लेवल संबंधित सूचनाएं, आंगनबाड़ी स्तर पर आयोजित होने वाली समुदाय आधारित गतिविधियों एवं कार्यकर्ता की ओर से हर गुरुवार होम विजिट एवं उसके लाभार्थियों के डेटा आदि सूचनाओं की फीडिंग की जाएगी।
म्हिला विकास विभाग के सहायक निदेशक नगेन्द्र कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर हो रही गतिविधियों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने से कार्य को गति मिलने के साथ ही पारदर्शिता भी आएगी। सभी कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। विभागीय अधिकारियों को भी केंद्रों की निगरानी रखने में आसानी रहेगी। जल्द ही इस दिशा में कार्य शुरू हो जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो