scriptExcise department raid revealed in Bhilwara, head constable sold seized liquor at Dhaba | Rajasthan: जब्त शराब को ढाबे पर बेच आया हैड कांस्टेबल | Patrika News

Rajasthan: जब्त शराब को ढाबे पर बेच आया हैड कांस्टेबल

locationभीलवाड़ाPublished: Aug 02, 2023 10:09:17 am

Submitted by:

Kirti Verma

भीलवाड़ा पुलिस जब्त शराब बाजार में बेचकर फिर सुर्खियों में आई है। आबकारी विभाग ने चित्तौड़गढ़ रोड स्थित एक ढाबे पर सोमवार देर रात दबिश दी तो अवैध शराब बरामद हुई।

photo_6219814867922170854_x.jpg

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा पुलिस जब्त शराब बाजार में बेचकर फिर सुर्खियों में आई है। आबकारी विभाग ने चित्तौड़गढ़ रोड स्थित एक ढाबे पर सोमवार देर रात दबिश दी तो अवैध शराब बरामद हुई। मौके से ढाबा मालिक और कर्मचारी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में ढाबा मालिक ने बताया कि पंजाब निर्मित शराब पुर थाने के हैड कांस्टेबल से खरीदी है। असल में यह शराब एक माह पहले पुर पुलिस ने कंटेनर से जब्त की थी। आबकारी विभाग ने पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू को मामले से अवगत कराया। थाने पर जब्त शराब का ढाबे से पकड़ी शराब के बैच नम्बर से मिलान होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.