भीलवाड़ाPublished: Aug 02, 2023 10:09:17 am
Kirti Verma
भीलवाड़ा पुलिस जब्त शराब बाजार में बेचकर फिर सुर्खियों में आई है। आबकारी विभाग ने चित्तौड़गढ़ रोड स्थित एक ढाबे पर सोमवार देर रात दबिश दी तो अवैध शराब बरामद हुई।
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा पुलिस जब्त शराब बाजार में बेचकर फिर सुर्खियों में आई है। आबकारी विभाग ने चित्तौड़गढ़ रोड स्थित एक ढाबे पर सोमवार देर रात दबिश दी तो अवैध शराब बरामद हुई। मौके से ढाबा मालिक और कर्मचारी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में ढाबा मालिक ने बताया कि पंजाब निर्मित शराब पुर थाने के हैड कांस्टेबल से खरीदी है। असल में यह शराब एक माह पहले पुर पुलिस ने कंटेनर से जब्त की थी। आबकारी विभाग ने पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू को मामले से अवगत कराया। थाने पर जब्त शराब का ढाबे से पकड़ी शराब के बैच नम्बर से मिलान होगा।