समर्थन मूल्य बढऩे से किसानों को मिलेगा फायदा
चना, गेहूं व सरसों की समर्थन मूल्य पर होगी खरीद

भीलवाड़ा।
Buy on support price जिले में रबी फसलों की स्थिति अच्छी रहने के साथ बंपर उत्पादन को लेकर किसान उत्साहित हैं। सरकार की ओर से भी समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। खेतों में गेहूं, सरसों व चना की फसल लहलहा रही हैं। Buy on support price जिले में कुछ जगहों पर सरसों की कटाई शुरू हो गई है। मंडी में भी नई सरसों आना शुरु हो गई है। व्यापारियों का कहना है कि अभी मंडी में नई सरसों की आवक कम है। मार्च माह के शुरुआती सप्ताह से आवक बढऩे लगेगी। गेहूं, सरसों व चना की समर्थन मूल्य को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार समर्थन मूल्य पर चना के भावों में 255 तथा सरसों 225 रुपए प्रति क्विंटल की बढोतरी हुई है। खरीद के अभी आदेश तो नहीं आए लेकिन शीतला अष्टमी के बाद जिले में सभी क्रय विक्रय सहकारी समितियों पर इनकी खरीद शुरू कर दी जाएगी। उप रजिस्ट्रार अरविन्द ओझा ने बताया कि मार्च माह में गेंहू, सरसों व चना की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हो सकती है।
जिले के सभी क्रय विक्रय सहकारी समितियों पर समर्थन मूल्य खरीद केंद्र लगाए जाएंगे। इस बार चना व सरसों का समर्थन मूल्य खरीद के भावों में बढोतरी हुई है। चना का समर्थन मूल्य पिछले साल के 4620 से बढ़ाकर 4875 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है। सरसों का समर्थन मूल्य 4200 रुपए से बढ़ाकर 4425 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया हैं। गेहूं का समर्थन मूल्य १९२५ रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। इसके चलते किसानो को राहत मिल सकेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज