script

कपड़ा व्यापारियों की समस्या सुनेगा फेडरेशन

locationभीलवाड़ाPublished: Sep 23, 2018 11:32:45 am

Submitted by:

Suresh Jain

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

Federation will listen to problem of textile traders in bhilwara

Federation will listen to problem of textile traders in bhilwara

कपड़ा व्यापारियों की समस्या सुनेगा फेडरेशन


भीलवाड़ा ।
भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन २९ मार्केट के लगभग ६०० सदस्यों की हर माह समस्या सुनकर समाधान का प्रयास करेगा। इसके तहत शनिवार को फेडरेशन पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक डी ब्लॉक अध्यक्ष सतीश भदादा की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में व्यापारियों के साथ आए दिन होने वाली धोखाधड़ी तथा बाजार में लटके विद्युत तारों पर चर्चा की गई। व्यापारियों का कहना है कि कपड़ा व्यापारियों से होने वाली धोखाधड़ी रोकने के लिए फेडरेशन को मदद करनी चाहिए। इस पर फेडरेशन अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने कहा व्यापारियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके लिए हर माह एक टेक्सटाइल मार्केट में बैठक होगी।

फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल शर्मा ने में बैठक में विपणन नीति, व्यापारियों से धोखाधड़ी, सुरक्षा व्यवस्था आदि पर चर्चा हुई। वर्ष 2018 से 2020 तक कार्यकारिणी सदस्यों, समितियों के दायित्व पर चर्चा के बाद १३ समितियों की घोषणा की गई। बाजार की समस्याओं के लिए कमेटी के गठन का निर्णय किया गया। बैठक में फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष रामेश्वर काबरा, मुकनसिंह राठौड़, प्रेम गर्ग, पारसमल बोहरा, श्याम चांडक आदि उपस्थित थे।

इन समितियों का किया गठन
बैठक में १३ समितियों का गठन किया। पंच निर्णय के लिए रामेश्वर काबरा व टीम, फेडरेशन नेट अशोक लोहिया, जिला प्रशासनिक सम्पर्क के लिए अतुल शर्मा व प्रेम गर्ग, सोशियल इवेन्ट व कार्यशाला के लिए सुरेश पोद्धार व टीम, टेक्सटाइल मार्केट सम्पर्क पारसमल बोहरा टीम, फे्रब्रिक्स एजेन्ट से सम्पर्क कैलाश प्रहलादका, यार्न एजेन्टों से सम्पर्क जेके मोदी, औद्योगिक सम्पर्क सुरेश कोगटा पुर रोड, सचिन राठी चित्तौडग़ढ़ रोड, सुरेश बालर अजमेर रोड, प्रोसेस हाउस सचिन राठी, केन्द्रीय एवं राज्य स्तरीय सम्पर्क श्याम चांडक टीम, प्रचार प्रसार अतुल शर्मा व प्रेम गर्ग को शामिल किया गया।
लड्डू गोपाल प्रतियोगिता

भीलवाड़ा. मरूधरा महिला मण्डल की ओर से यशोदा संग लड्डू गोपाल प्रतियोगिता का आयोजन हरणी महादेव स्थित एक होटल में किया गया। सचिव राकेश काबरा ने बताया कि कार्यक्रम में सदस्यों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही। प्रतियोगिता में प्रथम प्रीति बाहेती, द्वितीय वर्षा बजाज एवं तृतीय मोनिका मोहता रही। सांत्वना पुरस्कार नेहा मूंधड़ा, सुनीता चाण्डक, सविता तापडिय़ा, प्रीति माहेश्वरी, जमना बाहेती, रेखा बाहेती को मिला। विजेता को अध्यक्ष सीमा जेठा, सचिव मिला सारडा एवं कोषाध्यक्ष प्रिया मूंदड़ा ने पुरस्कार वितरित किए। नीलम मालू, मनीषा चाण्डक, सपना चाण्डक, बरखा सावल, गीता बाहेती, संगीता बाहेती, स्नेहलता नवाल, मधु काबरा आदि उपस्थित थी।

ट्रेंडिंग वीडियो