scriptखड़ी बस में लगी आग, 60 किमी दूर से आई दमकल ने पाया काबू, 90 मिनट में बस खाक, देखें वीडियो | fire in bus in bhilwara | Patrika News

खड़ी बस में लगी आग, 60 किमी दूर से आई दमकल ने पाया काबू, 90 मिनट में बस खाक, देखें वीडियो

locationभीलवाड़ाPublished: Apr 21, 2021 08:38:20 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

कस्बे में भीलवाड़ा-पाली मार्ग स्थित डाक बंगला चौराहे पर बुधवार सुबह खड़ी ट्रैवल्स बस में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ऊंची लपटें देखकर कोई बस के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।

fire in bus in bhilwara

कस्बे में भीलवाड़ा-पाली मार्ग स्थित डाक बंगला चौराहे पर बुधवार सुबह खड़ी ट्रैवल्स बस में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ऊंची लपटें देखकर कोई बस के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।

करेड़ा. (भीलवाड़ा)। कस्बे में भीलवाड़ा-पाली मार्ग स्थित डाक बंगला चौराहे पर बुधवार सुबह खड़ी ट्रैवल्स बस में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ऊंची लपटें देखकर कोई बस के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। 60 किमी दूर भीलवाड़ा जिला मुख्यालय से दमकल आई। डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक बस जल चुकी थी। बस से चालक-खलासी समेत तीन जने सुरक्षित निकल गए। भीलवाड़ा-पाली मार्ग बाधित रहा। आग के कारणों का पता नहीं चला है। प्रथमदृष्टया शॉर्ट-सर्किट कारण माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गुजरात से आई ट्रॉवेल्स सवारियों को उतारने के बाद डाक बंगले चौराहे पर खड़ी हो गई। चालक-खलासी व एक अन्य व्यक्ति बस में बातें कर रहे थे कि अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख तीनों जनें सुरक्षित बाहर निकल लिए। निकट ढाबे से पानी की बाल्टी लाए लेकिन आग विकराल हो गई। पूरी बस चपेट में आ गई। करेड़ा थानाप्रभारी सुरेन्द्र गोदारा व तहसीलदार हरेन्द्रसिंह आए व सड़क के दोनों तरफ आवाजाही रुकवाई। मुख्य मार्ग बाधित होने पर वाहनों की लगी लम्बी कतार लग गई। ऐसे में पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग से वाहनों रवाना किया। आसपास के ढाबों को भी खाली करवा दिया गया।
गनीमत रहा कि…
साठ किमी दूर भीलवाड़ा से नगर परिषद की दमकल पहुंची। आग बुझाई तब तक पूरी बस जल चुकी थी। घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर इण्डियन ऑयल कम्पनी का पेट्रोल पम्प था। लेकिन आग वहां तक नहीं फैली। बड़ा हादसा टल गया। लपटें उठते ही आसपास खड़ी दूसरी बसों के चालकों ने अपने वाहन हटा लिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो