भीलवाड़ा

भीलवाड़ा जिले के कादीसहना गांव के आधा दर्जन बाड़ों में लगी भयंकर आग, मची अफरा-तफरी, आधा किलोमीटर आग फैलने की सूचना

भीलवाड़ा जिले के कादीसहना गांव के आधा दर्जन बाड़ों में लगी भयंकर आग, मची अफरा-तफरी, आधा किलोमीटर आग फैलने की सूचना

भीलवाड़ाMar 24, 2019 / 11:57 pm

rohit sharma

fire

भीलवाड़ा।
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से बड़ी खबर है। जिले के आधा दर्जन बाड़ो में देर रात भीषण आग लगने की सूचना मिली है। आग लगने की घटना जिले के कादीसहना मीणा का खेड़ा की बताई जा रही है। आग लगने की खबर के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।
 

मिली जानकारी के अनुसार भीलवाडा जिले के कादीसहना मीणा का खेड़ा के बाड़ों में अचानक आग लग गई। जब तक आग लगने की सूचना लोगों तक पहुंची तब तक कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि आग गांव के आधा किलोमीटर दायरे में फैल गई जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
 

वहीं कई बाड़ो में मवेशियों के जिंदा जलने की आशंका भी जताई जा रही है। आधा दर्जन से भी अधिक बड़े आग की चपेट में आने से घटना स्थल पर कोहराम मच रहा है। साथ ही शाहपुरा की दमकल मौके पर पहुंची है और आग बुझाने का प्रयास जारी है। तेज हवा के कारण आग लगातार बढ़ती जा रही है। जिले के उपखंड अधिकारी महावीर नायक घटना पर नजर रख रहे हैं।

Home / Bhilwara / भीलवाड़ा जिले के कादीसहना गांव के आधा दर्जन बाड़ों में लगी भयंकर आग, मची अफरा-तफरी, आधा किलोमीटर आग फैलने की सूचना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.