पूर्व पार्षद पर फायरिंग, मोटरसाइकिल पर आए युवकों ने किए 2 से 3 बार फायर
भीलवाड़ाPublished: Jun 18, 2020 02:32:33 pm
प्रतापनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार दोपहर कांग्रेस के पूर्व पार्षद महेंद्र घबरानी ( Ex Councilor ) पर आज दोपहर उनके आवास पर फायरिंग ( Firing ) हुई, जिसमें वह बाल-बाल बच गए...
भीलवाड़ा। प्रतापनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार दोपहर कांग्रेस के पूर्व पार्षद महेंद्र घबरानी ( Ex Councilor ) पर आज दोपहर उनके आवास पर फायरिंग ( Firing ) हुई, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। घर के बाहर से आई चिल्लाने के आवाजें
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर महेंद्र घबरानी बापूनगर स्थित दूल्हा हाउस के निकट अपने आवास पर थे। इस दौरान उनके घर के बाहर चिल्लाने की आवाज आई। इस पर वह जैसे ही बाहर निकले और गैलरी में आए, तब मोटरसाइकिल पर आए सवार दो युवकों ने घबरानी पर फायर ( Firing ) कर दिया। घबरानी खतरा भांपते हुए नीचे झुकने से बाल-बाल बच गए। घबरानी ने बताया उन पर 2 से 3 बार फायर किया गया।