भीलवाड़ा

कफ्र्यू का पहला दिन, बाजार में छाया सन्नाटा

कलक्टर व एसपी ने किया शहर का दौरापुलिस के वाहनों ने किया समय पर दुकान बन्द करने का आव्हान

भीलवाड़ाNov 22, 2020 / 08:57 pm

Suresh Jain

First day of curfew, silence in the market in bhilwara

भीलवाड़ा.
भीलवाड़ा जिले में लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए भीलवाड़ा में रात 8 बजे से लगाए गए कफ्र्यू का असर रविवार को पहले से ही देखने को मिला। पहले दिन बाजार ७ बजे से पहले बंद हो गए। सरकार के आदेशों की पालना में जिला कलक्टर शिव प्रकाश एम नकाते के निर्देश पर शहर के सभी थानों के पुलिस वाहन शाम 6.30 बजे अपने-अपने थाना क्षेत्र में गश्त पर निकलते हुए दुकानदारों को आव्हान किया कि वे अपने प्रतिष्ठान शाम 7 बजे बंद कर दे। ताकि उन पर काम करने वाले एवं प्रतिष्ठान के मालिक आठ बजे अपने घर में दाखिल हो जाए। पुलिस ने आव्हान किया कि ८ बजे बाद कोई भी व्यक्ति घर के बाहर नहीं निकलेगा। नहीं तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस आव्हान का यह असर हुआ कि शाम 7 बजे से ही शहर के बाजारों की दुकान बंद हो गए। लोग घरों की ओर लौटना शुरू हो गए थे। रात ८ बजे बाद बाजार विरान और सुनसान हो गए थे। हालांकि पहला दिन रविवार होने से अधिकांश प्रतिष्ठान ऐसे ही बन्द रहते है।
कलक्टर व एसी ने किया दौरान
रविवार शाम जिला कलक्टर नकाते और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने शहर में पैदल गश्त पर निकले। दोनों अधिकारियों ने व्यापारियों से बाजार बंद कर कफ्र्यू की पालना की अपील की। सरकार ने एक दिन पहले ही भीलवाड़ा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद््देनजर रविवार रात आठ से सुबह छह बजे तक कफ्र्यू की घोषणा की थी। इसकी पालना के लिए कलक्टर नकाते और एसपी चंद्रा शाम को पुलिस कंट्रोल रूम से पैदल गश्त पर मार्केट में निकले। दोनों अधिकारियों ने व्यापारियों से शाम सात बजे दुकानें बंद करने और रात आठ बजे से कफ्र्यू की पालना करने की अपील की।

Home / Bhilwara / कफ्र्यू का पहला दिन, बाजार में छाया सन्नाटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.