भीलवाड़ा

त्रिवेणी संगम में स्नान के दौरान डूबे पांच बच्चे, तीन की मौत, दो को बचाया

बीगोद के निकट त्रिवेणी संगम में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान करते पांच स्कूली बच्चे डूब गए। इनमें दो बालिकाओं समेत तीन की मौत हो गई जबकि दो बच्चों को गोताखोरों ने निकाल लिया। दोनों की हालत गंभीर है। बच्चे सहपाठी है।

भीलवाड़ाNov 13, 2019 / 01:36 am

mahesh ojha

Five children drowned during bath in bhilwara

बीगोद.मांडलगढ।
बीगोद के निकट त्रिवेणी संगम में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान करते पांच स्कूली बच्चे डूब गए। इनमें दो बालिकाओं समेत तीन की मौत हो गई जबकि दो बच्चों को गोताखोरों ने निकाल लिया। दोनों की हालत गंभीर है। बच्चे सहपाठी है। घटना के बाद मृत बच्चों के गांव और त्रिवेणी संगम पर शोक की लहर दौड़ गई। बीगोद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपे।

थानाप्रभारी जसवंतसिंह ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय बड़ला के कुछ बच्चों ने कार्तिक पूर्णिमा पर उपवास रखा। ये बच्चे कार्तिक स्नान के लिए परिवार के साथ वैन लेकर त्रिवेणी पहुंचे। इनमें पांच बच्चे कम गहराई वाले क्षेत्र में नहा रहे थे कि रेत का कटाव होने से बच्चे नदी में बहने लगे। एक दूसरे को बचाने के प्रयास में पांचों बच्चे गहराई में चले गए। इसी बीच नदी किनारे नहा रहे अन्य श्रद्धालु बचाने नदी में कूदेे। गोताखारों ने भी कोशिश की। पांच में से चार बच्चों को एक घंटे में निकाल लिया गया। इनमें बडला निवासी बनवारी (१२) पुत्र रामेश्वर सालवी व उदलियास निवासी रानू (१४) पुत्री शम्भू सेन दम तोड़ चुके थे जबकि रानू की छोटी बहन खुशबू (११) व बड़ला की सीमा (१३) पुत्री प्रभु सालवी की हालत गंभीर थी। दोनों को मांंडलगढ़ अस्पताल ले गए, जहां से भीलवाड़ा रैफर कर दिया। गोताखोरों को एक घंटे बाद बड़ला की सांवरी (१२) पुत्री उदा सालवी का शव कुछ दूरी पर मिल गया। सांवरी नहीं मिली तो किनारे खड़ा उसका भाई रोता रहा और बहन को पुकारता रहा। सांवरी का शव दोपहर तीन बजे निकाला गया। पुलिस तीनों शव मांडलगढ़ चिकित्सालय लाई।
बहन ने जान गंवा बचाए छोटी के प्राण
रानू और खुशबू मां पार्वती के साथ आई थी। त्रिवेणी के मुख्य घाट पर भीड़ होने के कारण दूसरे किनारे स्नान करते खुशबू डूबने लगी तो बड़ी बहन रानू तेजी से उसकी तरफ लपकी। रानू ने खुशबू की जान बचा ली ,लेकिन खुद गहराई में जाने से डूब गई।
एक साथ उतरे, डूबते चले गए
त्रिवेणी में भीड़ अधिक थी। कुछ लोग दूसरे किनारे पर स्नान कर रहे थे। पांचों बच्चे भी दूसरे किनारे से पानी में उतरे। कुछ कदम बाद पानी गहरा होने से संतुलन खो दिया और डूबने लगे। नदी से एक के बाद एक तीन बच्चों के शव निकाले जाने के दौरान कोहराम मच गया।
बचाने के लिए नदी में कूदा हैड कांस्टेबल

नदी में बच्चे डूबे तो कुछ लोग किनारे से देख रहे थे। बीगोद थाने का हैड कांस्टेबल गोपाललाल प्रजापत ने तुरंत नदी में छलांग लगा दी। दो बच्चों को पानी में पकड़ लिया तो नदी में मदद के लिए कुछ युवक भी उतर गए और दोनों बच्चों को निकाल अस्पताल पहुंचाया।
स्पीकर पर नसीहत नहीं मानी
त्रिवेणी संगम विकास समिति लाउडस्पीकर से श्रद्धालुओं को नदी के गहरे पानी में जाने से रोकने व बच्चों को दूर रखने की लगातार नसीहत दे रही थी। इसके बाद भी लोगों ने नसीहत पर ध्यान नहीं दिया।
पूर्व राष्ट्रपति की व्यवस्था में लगे अधिकारी, भीड़ को भूले
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के तिलस्वां दौरे की तैयारियों में लगे रहे। त्रिवेणी में भीड़ को भूल गए। शव मांडलगढ़ अस्पताल लाए तो परिजनों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा किया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। हंगामे को देखते विधायक गोपाल खंडेलवाल व भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी पहुंचे। परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद भी तीन घंटे अधिकारी, एम्बुलेंस व गोताखोर नहीं पहुंचे। एक एम्बुलेंस पहुंची तो अचेत बालक को लेकर भीलवाड़ा रवाना हो गई। उसके बाद एम्बुलेंस नहीं आने से घायलों को कंधों पर लेकर काफी दूर पैदल जाना पड़ा। उधर, अस्पताल में भी अधिकारियों के नहीं आने से ग्रामीणों में रोष रहा। मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने व मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। समझाइश करा पोस्टमार्टम कराया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.