script

माता की चौखट पर टेका माथा

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 19, 2020 09:34:08 pm

Submitted by:

Suresh Jain

आस्था पर कोरोना भारी बंद रहे जोगणिया शक्तिपीठ

Forehead fixed on mother's frame in bhilwara

Forehead fixed on mother’s frame in bhilwara

भीलवाड़ा .
कोरोना संक्रमण का असर जिले के प्रमुख शक्तिपीठों पर दिखाई दिया। कोरोना काल के चलते रविवार को जोगणिया माता सहित विभिन्न शक्तिपीठों को रविवार को पट बंद रखा गया। ऐसे में दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचे तो उन्हें मंदिर की चौखट से ही लाइव दर्शन कर लौटना पड़ा। प्रमुख स्थलों पर तड़के ही बडी संख्या में माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचे लेकिन मंदिर का मुख्यद्वार बंद होने से उन्हें निराशा हाथ लगी। मंदिर प्रशासन की ओर से मुख्यद्वार पर ही एलईडी लगाकर लोगों को माता के दर्शन कराए गए।
जोगणिया माता शक्ति पीठ के कार्यवाहक अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने बताया कि रविवार को पट बन्द रखे गए है। सोमवार को पट खोले जाएंगे। अगर यात्रियों की संख्या अधिक आती है तो फिर से बन्द करने का निर्णय किया जा सकता है। इसी प्रकार धनोप माता मंदिर नवरात्र के दूसरे दिन पांच-पांच लोगों को ही दर्शन करने दिए जा रहे है। इन दोनो शक्तिपीठों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है। ऐसे में कोरोना संक्रमण को देखते हुए रविवार को मंदिर को आमजन के दर्शन के लिए नहीं खोला गया। उन्होंने बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मुख्यद्वार पर ही एलईडी लगाई गई है। जिसमें माता के लाइव दर्शन करवाए गए। जोशी ने बताया कि सोमवार को आमजन के लिए मंदिर खोला जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो