scriptपहली बार एक दिन में 1842 जनों ने कोरोना से जीती जंग | Forthefirst time in one day, 1842 people won the battleagainst Corona | Patrika News

पहली बार एक दिन में 1842 जनों ने कोरोना से जीती जंग

locationभीलवाड़ाPublished: May 17, 2021 10:57:59 pm

Submitted by:

Suresh Jain

202 नए संक्रमित मिले, 15 जनों की मौत

पहली बार एक दिन में 1842 जनों ने कोरोना से जीती जंग

पहली बार एक दिन में 1842 जनों ने कोरोना से जीती जंग

भीलवाड़ा।
जिले में अब कोरोना संक्रमण से थोड़ी राहत मिली है। सोमवार को पहली बार एक दिन में जिले में 1842 जने ठीक होकर घर पहुंचे, जबकि 202 नए संक्रमित मिले। जिले में 15 जनों की कोरोना से मौत हो गई। अब तक जिले में 695 जनों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जिले में अब तक २३ हजार ३८१ लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि ६ हजार ९९६ मरीज एक्टिव है।
यहां मिले संक्रमित
डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने बताया कि जिले में गुरुवार को आसीन्द ६, बापूनगर १९, चपरासी कॉलोनी १५, चन्द्रशेखर आजाद नगर २२, जहाजपुर १, कोटड़ी ७, मांडल १, मांडलगढ़ ४, पुर ५, रायपुर २, सांगानेरी गेट ११, सहाड़ा ३५, सांगानेर ११, शाहपुरा २, शास्त्रीनगर २७, सुभाषनगर ३१ तथा सुवाणा में ४ संक्रमित सामने आए।
१५ जनों की मृत्यु
चिकित्सा विभाग के अनुसार सोमवार को शहर के जाने-माने सर्जन 65 डॉ. राधेश्याम शर्मा, आयकर अधिकारी मनीष शर्मा, आरसी व्यास की ४४ साल की महिला की जयपुर में, कावांखेड़ा निवासी 55 साल के व्यक्ति, कावांखेड़ा की 50 साल की महिला, कावांखेड़ा के 45 साल के व्यक्ति, लाडपुरा के 84 साल के बुजुर्ग, कान्याखेड़ी की 70 साल की बुजुर्ग महिला, जहाजपुर के 49 साल के व्यक्ति, संजय कॉलोनी का 32 साल का युवक, संजय कॉलोनी की ५९ साल की महिला, आजाद नगर की ५३ साल की महिला, सुभाषनगर की ८२ साल की महिला सहित 15 जनों की कोरोना से मृत्यु हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो