scriptFour lamps of Bhilwara district extinguished in water | पानी में बुझ गए भीलवाड़ा जिले के चार चिराग | Patrika News

पानी में बुझ गए भीलवाड़ा जिले के चार चिराग

locationभीलवाड़ाPublished: Jul 30, 2023 12:48:20 pm

Submitted by:

Akash Mathur

- करेड़ा और कोटड़ी क्षेत्र में तीन घटनाएं

- दो बच्चे नहाने उतरे और दो मवेशी चराने निकले

- परिजनों में मचा कोहराम, गांवों में शोक की लहर

पानी में बुझ गए भीलवाड़ा जिले के चार चिराग
पानी में बुझ गए भीलवाड़ा जिले के चार चिराग

भीलवाड़ा जिले में तीन घटनाओं में एक बालिका समेत चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इनमें करेड़ा क्षेत्र में दो और कोटड़ी थाना क्षेत्र में एक घटना हुई। दो बच्चे मवेशी चराने गए थे जबकि दो जलाशय में नहाने उतरे। बच्चों की मौत से घर में कोहराम मच गया। इनके गांवों में शोक की लहर छा गई। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.