scriptएक पर्ची से दूसरे सरकारी अस्पताल से भी ले सकेंगे नि:शुल्क दवा | Free medicines can also be taken from one hospital to another | Patrika News

एक पर्ची से दूसरे सरकारी अस्पताल से भी ले सकेंगे नि:शुल्क दवा

locationभीलवाड़ाPublished: Nov 23, 2020 09:22:07 pm

Submitted by:

Suresh Jain

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना में बदलाव

Free medicines can also be taken from one hospital to another in bhilwara

Free medicines can also be taken from one hospital to another in bhilwara

भीलवाड़ा।
किसी रोगी को सरकारी अस्पताल से नि:शुल्क दवा नहीं मिलती है तो दूसरे सरकारी अस्पताल से उसी पर्ची पर दवा लेने व जांच कराने की सुविधा दी गई है। ऐसे में रोगी को ने बार-बार पर्ची बनवानी पड़ेगी और न कतार में लगना होगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना में यह अहम बदलाव किया है। इसमें अब सरकारी डॉक्टर की लिखी सामान्य जांच में से यदि कोई उपलब्ध नहीं है या मरीज दूसरी जगह जाता है तो उसी पर्ची से वहां सरकारी अस्पताल में जांच करा सकेगा व दवा भी ले सकेगा।
विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने अपने आदेश में सरकारी डॉक्टर्स को रोगी पर्ची पर अपना नाम और हस्ताक्षर करने को पाबंद किया है। डॉक्टर को पर्ची पर मुहर भी लगानी होगी। नियमित मॉनिटरिंग के लिए संबंधित चिकित्सा संस्थान को सभी मरीजों की गई जांच एवं दवा का इंद्राज ई-औषधि सॉफ्टवेयर पर अलग से करना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो