scriptराजस्थान के इस शहर से स्वयं रामभक्त हनुमान प्रयागराज में करने गए गंगा स्नान | From this city of Rajasthan, the devotees Hanuman went to Ganga bath i | Patrika News

राजस्थान के इस शहर से स्वयं रामभक्त हनुमान प्रयागराज में करने गए गंगा स्नान

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 09, 2020 05:05:38 pm

Submitted by:

jasraj ojha

patrika.com/rajsthan news

राजस्थान के इस शहर से स्वयं रामभक्त हनुमान प्रयागराज में करने गए गंगा स्नान

राजस्थान के इस शहर से स्वयं रामभक्त हनुमान प्रयागराज में करने गए गंगा स्नान


भीलवाड़ा. आपको यह सुनकर ताज्जुब होगा लेकिन हकीकत है। भीलवाड़ा शहर से स्वयं भगवान हनुमान प्रयागराज में गंगा स्नान करने गए हैं। इस धार्मिक यात्रा की हर तरफ चर्चा हो रही है। इस अनूठी धार्मिक यात्रा में रविवार को जब भगवान हनुमान यात्रा पर निकले तो शहर के कई लोग एकत्रित हो गए। जब हनुमान जी की प्रतिमा को ट्रेलर में सवार कर शहर से रवाना हुए तो भक्तों ने पूजा-अर्चना की। 64 टन वजनी और 28 फीट लंबी हनुमान प्रतिमा को प्राण-प्रतिष्ठा से पहले प्रयागराज ले जाने का यह अनूठा कार्यक्रम हुआ है। संकटमोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज ने बताया कि यह यात्रा करीब 2100 किलोमीटर की रहेगी जो करीब एक माह में पूरी होगी। इससे पूर्व प्रतिमा को मुख्य बाजार स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर के बाहर दर्शन के लिए रखा गया। यात्रा में महंत बाबूगिरी महाराज खुद साथ रहेंगे। इस धार्मिक यात्रा में जगह-जगह भगवान हनुमानजी की पूजा-अर्चना भी की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो