scriptपत्रिका में फोटो समाचार से हरकत में आई पुलिस : जुआरियों के ठिकाने पर दबिश, 19 गिरफ्तार, 26 700 नकद बरामद | Gambling: 19 People Arrested | Patrika News

पत्रिका में फोटो समाचार से हरकत में आई पुलिस : जुआरियों के ठिकाने पर दबिश, 19 गिरफ्तार, 26 700 नकद बरामद

locationभीलवाड़ाPublished: May 21, 2019 02:37:52 am

Submitted by:

rajesh jain

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

Gambling

पत्रिका में फोटो समाचार से हरकत में आई पुलिस : जुआरियों के ठिक ाने पर दबिश, १९ गिरफ्तार, 26 700 नकद बरामद

भीलवाड़ा।

शहर में खुलेआम चल रहे जुएं और सट्टे के खिलाफ आखिर सोमवार को पुलिस हरकत में आई। कोतवाली पुलिस ने कांवाखेड़ा चौराहे पर दबिश देकर जुआ खेलते 19 जनों को गिरफ्तार किया। इनसे 26700 रुपए बरामद किए। गैम्बिलिंग एक्ट में मामला दर्ज किया गया।
बड़ला चौराहे पर जुएं-सट्टे की चौकड़ी जमा बैठे लोगों के कारनामे से स्थानीय लोग परेशान थे। वे इसकी शिकायत पुलिस से कर चुके थे। राजस्थान पत्रिका टीम ने शनिवार को दौरा और पत्रिका फोटो जर्नलिस्ट का जैसे ही कैमरा चमका वहां भगदड़ मच गई।
चौकड़ी जमाकर जुआ-सट्टा खेलते रहे भागते नजर आए। रविवार के अंक में फोटो समेत खबर प्रकाशित हुई। उसके बाद पुलिस महकमा हरकत में आया। कोतवाली टीम ने कांवाखेड़ा में दबिश देकर ताश के पत्तों पर दांव लगाते 19 जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस कार्रवाई से हड़कम्प मच गया।
इसके बाद शहर में सटोरिएं और जुआरी भूमिगत हो गए। पुलिस ने यहां से अब्दुल जब्बार, अनिल घावरी, रमेश लालवानी, मुकेश कुमार, भंवर मारू, शाकिर मोहम्मद कुरैशी, रमेश कुमार, मोहम्मद जावेद, शम्भूलाल, कय्यूम शाह, अर्जुन घावरी, विक्रम घावरी, टीकम चंद आसनानी, सुरेश नायक, नंदलाल तेली, शाहिद खान, मोहम्मद हुसैन, शाहिद लौहार व दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो