scriptGarbage 'mountain' will end in Chittorgarh | चित्तौड़गढ़ में खत्म होगा कूड़े का 'पहाड़' | Patrika News

चित्तौड़गढ़ में खत्म होगा कूड़े का 'पहाड़'

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 28, 2023 09:22:49 am

Submitted by:

Suresh Jain

बोजुंदा स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड में वर्षों से पड़ा है कचरे का पहाड़
297 रुपए प्रति क्यूबीक घनमीटर से होगा साफ

चित्तौड़गढ़ में खत्म होगा कूड़े का 'पहाड़'
चित्तौड़गढ़ में खत्म होगा कूड़े का 'पहाड़'

चित्तौड़गढ़. शहर से सात किलोमीटर दूर बोजुंदा स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर बरसों पुराने कचरे को बॉयो रेमिडिएशन पद्धति के माध्यम से साफ किया जाएगा। यहां करीब 10-15 साल पुराने कचरे के पहाड़़ खड़े़ है। जो जल्द ही साफ होंगे। ट्रेंचिंग ग्राउंड को साफ-सुथरा व सुंदर बनाने का काम दिल्ली की एक फर्म को दिया गया है। कम्पनी ने वहां पड़े कचरे का सर्वे करवा लिया है। इसकी रिपोर्ट जल्द ही नगर परिषद को सौंपी जाएगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.