scriptगौरी परिवार ७६ साल से चढ़ा रहा अजमेर उर्स में झंडा | Gauri family has been climbing flag in Ajmer Urs for 76 years | Patrika News

गौरी परिवार ७६ साल से चढ़ा रहा अजमेर उर्स में झंडा

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 17, 2020 08:38:28 pm

अजमेर दरगाह स्थित बुलंद दरवाजे पर सूफ ी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती संजरी रहमतुल्ला अलैह के 808 वें उर्स का झंडा 20 फ रवरी को चढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही उर्स की औपचारिक शुरुआत होगी। भीलवाड़ा का गौरी परिवार ७६ साल से झंडा चढ़ाने की रस्म निभाता आ रहा है। Gauri family has been climbing flag in Ajmer Urs for 76 years

Gauri family has been climbing flag in Ajmer Urs for 76 years

Gauri family has been climbing flag in Ajmer Urs for 76 years

भीलवाड़ा। अजमेर दरगाह स्थित बुलंद दरवाजे पर सूफ ी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती संजरी रहमतुल्ला अलैह के 808 वें उर्स का झंडा 20 फ रवरी को चढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही उर्स की औपचारिक शुरुआत होगी। भीलवाड़ा का गौरी परिवार ७६ साल से झंडा चढ़ाने की रस्म निभाता आ रहा है।
उर्स का झंडा चढ़ाने की यह रस्म भीलवाड़ा के लाल मोहम्मद गौरी के पोते फ खरुद्दीन गौरी, सैयद मारूफ अहमद साहब की सदारत में अदा की जाएगी। यह रस्म असर की नमाज के बाद अजमेर में दरगाह गेस्ट हाउस से झंडे का जलसा रवाना होगा, जो लंगर खाना गली व निजाम गेट से दरगाह पहुंचेगा। यहां से दरगाह के बुलंद दरवाजे पर चढ़ाया जाएगा। यह रस्म सूफि याना कलाम व 25 तोपों की सलामी के साथ पूरी होगी। bhilwara Gauri family in Ajmer Urs
झंडा चढ़ाने के लिए भीलवाड़ा के फ खरुद्दीन गौरी के साथ ही अब्दुल लतीफ गौरी, बख्तियार अहमद गौरी, दाऊद गौरी, अब्दुल रऊफ गौरी, शब्बीर अहमद गौरी, अशफाक गौरी, मोहम्मद रफ ीक गौरी, मोहसिन गौरी, फैजान गौरी, अमान गौरी, तौकीर गौरी, तौफ ीक गौरी सहित परिवार के 40 सदस्य १८ फरवरी को जाएंगे।
76 साल पुरानी रस्म
भीलवाड़ा का गौरी परिवार उर्स पर झंडा चढ़ाने की रस्म 76 वर्ष से निभा रहा है, झंडा चढ़ाने की परंपरा 1928 में पेशावर के हजरत सैयद अब्दुल सत्तार बादशाह जान रहमतुल्ला अलैह ने शुरू की थी, इसके बाद 1944 से भीलवाड़ा के लाल मोहम्मद गौरी का परिवार निभा रहा है, गौरी परिवार के लाल मोहम्मद गौरी ने 1944 से 1991 तक यह रस्म निभाई उनके बाद मोइनुद्दीन गौरी ने 2006 तक रस्म निभाई, इसके बाद फ खरुद्दीन गौरी ये रस्म निभा रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो