दिनदहाड़े बाजार में वृद्धा को धक्का देकर गिराया, बेखौफ लुटेरे नाक से खींच ले गए नथ
पुलिस की लचर गश्त व्यवस्था की बेखौफ लुटेरों ने बुधवार को पोल खोल दी

कोटड़ी।
पुलिस की लचर गश्त व्यवस्था की बेखौफ लुटेरों ने बुधवार को पोल खोल दी। लुटेरों की हिमाकत देखिए कि अब वे बीच बाजार दिनदहाड़े वारदात करने से नहीं चूक रहे। कस्बे में बुधवार दोपहर मोटरसाइकिल पर आए दो लुटेरे वृद्धा को जख्मी कर सोने की नथ छीन ले गए। लहूलुहान हालत में महिला को अस्पताल ले जाया गया। उसका प्राथमिक उपचार किया गया। लुटेरों की तलाश में नाकाबंदी भी कराई, लेकिन हाथ नहीं आए। लूट की रिपोर्ट कोटड़ी थाने में दी गई।
थानाधिकारी भंवरसिंह गौड़ ने बताया कि कस्बे के जाट मोहल्ला निवासी कोयल देवी जाट (७५) बबराणा में रिश्तेदार से मिलने गई थी। दोपहर में कोटड़ी बस स्टैण्ड उतरी। वहां से पैदल बाजार होते घर जा रही थी। बाजार में पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने कोयल को धक्का दिया। अचानक वारदात से कोयल संभल नहीं पाई और जमीन पर गिर गई। इस बीच बदमाशों ने उसकी नाक से नथ छीन ली।
READ: अब घरों में मच्छर मिले तो देना होगा पांच सौ रुपए जुर्माना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का फरमान
नथ छीनने से जख्मी हो गई। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग आए। कुछ लोगों ने लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आए। वृद्धा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। थानाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने नाकाबंदी भी करवाई।
संभाले सीसी कैमरे, नजर आए संदिग्ध
पुलिस ने आसपास के सीसी कैमरों को खंगाला तो बिना नम्बरी बाइक पर जाते हुए दो जनें नजर आ रहे है। पुलिस इन ुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज