घी व दुध का लिया सैम्पल
युद्ध के लिए शुद्ध अभियान
Ghee and milk samples in bhilwara
भीलवाड़ा . मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे युद्ध के लिए शुद्ध अभियान के तहत गुरुवार को दो स्थानों पर सैम्पल लिए गए। इसमें घी व दूध का सैम्पल शामिल है।
सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि सरकार से मिले निर्देश पर गुरुवार से ही शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की शुरूआत की गई। पहले दिन सांगानेर रोड स्थित देवनारायण डेयरी से घी तथा न्यू हाउसिंग बोर्ड स्थित कृष्णा डेयरी से दुध का सैम्पल लेकर जांच के लिए अजमेर भेजा है। खान ने बताया कि यह अभियान14 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान केवल दूध से निर्मित मिठाई व अन्य सामग्री के सैम्पल लिए जाएंगे।
…………..
यूनानी काढा पिलाया
भीलवाड़ा . कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से यूनानी चिकित्सा विभाग की ओर से गुरुवार को पुरानी धानमण्डी में काढा पिलाया गया। यूनानी चिकित्सा अधिकारी एवं डिस्पेन्सरी अधिकारी डॉ. मोहम्मद तारीक ने बताया कि 163 आमजन को जोशान्दा पिलाकर, सूखा जोशान्दा पाउच व किट वितरित किए।
Hindi News / Bhilwara / घी व दुध का लिया सैम्पल