भीलवाड़ा

चुनाव में सरकार मुस्तैद, साढ़े पांच करोड़ का माल जब्त

Government ready for elections, goods worth Rs 5.5 crore seized लोकसभा के मद्देनजर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर जिले में विभिन्न सरकारी एजेंसियों ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद रिकॉर्ड 5 करोड़ 55 लाख रुपए से ज्यादा का मादक पदार्थ, शराब, नकदी और अन्य वस्तुएं जब्त की है।

भीलवाड़ाMar 26, 2024 / 08:10 am

Narendra Kumar Verma

चुनाव में सरकार मुस्तैद, साढ़े पांच करोड़ का माल जब्त

लोकसभा के मद्देनजर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर जिले में विभिन्न सरकारी एजेंसियों ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद रिकॉर्ड 5 करोड़ 55 लाख रुपए से ज्यादा का मादक पदार्थ, शराब, नकदी और अन्य वस्तुएं जब्त की है। Government ready for elections, goods worth Rs 5.5 crore seized

19 लाख की शराब

जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के अनुसार 16 मार्च से अभी तक करीब 12 लाख 80 हजार रुपए नकद, 89 लाख 57 हजार के मादक पदार्थ, 19 लाख की शराब तथा 4 करोड़ 33 लाख रुपए के कीमती धातुओं व अन्य सामग्री जब्त की है। सरकारी एजेंसियों में पुलिस, एक्साइज एवं वाणिज्यिक कर विभाग प्रमुख है।

11 विभागों के कर्मियों को मिलेगी डाक मतपत्र की सुविधा

लोकसभा चुनाव में सर्विस वोटर्स के अलावा 11 विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी भारत निर्वाचन आयोग ने डाक मतपत्र के जरिए वोटिंग की सुविधा दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि इस श्रेणी में पहली बार लोकसभा चुनावों में मीडियाकर्मियों को भी शामिल किया गया है। इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी की है। बिजली-पानी, रोडवेज-मेट्रो, डेयरी, फायर फाइटर, चिकित्सा, शिक्षा विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इसमें शामिल हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.