script20 हजार से अधिक खदानों को मिली राहत | Govt. gives relief to mines owners | Patrika News

20 हजार से अधिक खदानों को मिली राहत

locationभीलवाड़ाPublished: Jul 02, 2016 12:26:00 pm

Submitted by:

tej narayan

छोटे आकार की खदानें 15 गुना 30 वर्गमीटर या 30 गुना 60 गुना वर्ग मीटर की खदानों को राहत देने के निर्देश

एन्वायरमेन्ट क्लीयरेंस (ईसी) को लेकर एनजीटी में भले ही सुनवाई 5 जुलाई को होनी है, लेकिन वन व पर्यावरण मंत्रालय ने राज्य के करीब 20 हजार से अधिक खदानों को बड़ी राहत दी है। एक हेक्टेयर तक की खदानों को अब ईसी के लिए राज्य स्तरीय कमेटी के पास नहीं जाना पड़ेगा। ईसी जिला स्तरीय कमेटी ही जारी कर सकेगी।वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनोजसिंह ने एक जुलाई की रात को अधिसूचना जारी करते हुए छोटे आकार की खदानें 15 गुना 30 वर्गमीटर या 30 गुना 60 गुना वर्ग मीटर की खदानों को राहत देने के निर्देश दिए है। पहले इन खदानों को क्लस्टर बनाने के आदेश थे। इस आदेश से 500 मीटर की परिधी में आने वाली खदानों का क्षेत्रफल 25 हैक्टेयर से अधिक हो रहा था। इसके चलते इन सभी खदान मालिकों को परेशानी हो रही थी। हालांकि प्रदेश के 18 हजार से अधिक क्वारी लाइसेंस धारकों ने ईसी के लिए आवेदन तक नहीं किया था। इसके चलते एक जून से ही सभी खदाने बन्द पड़ी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो