scriptकच्चा माल गुजरात भेजने पर ग्राइंडिंग इकाइयां बंद | Grinding units closed for sending raw material to Gujarat in bhilwara | Patrika News

कच्चा माल गुजरात भेजने पर ग्राइंडिंग इकाइयां बंद

locationभीलवाड़ाPublished: Sep 23, 2018 12:11:54 pm

Submitted by:

Suresh Jain

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

Grinding units closed for sending raw material to Gujarat in bhilwara

Grinding units closed for sending raw material to Gujarat in bhilwara

भीलवाड़ा।


क्वाट्र्ज फेल्सपार पीसकर पाउडर बनाने वाली ग्राइंडिंग इकाइयों के संचालकों ने विरोधस्वरूप ताले लगा दिए हैं। संचालकों का कहना है कि कच्चा माल सीधे गुजरात जाने से यहां काम पर असर पडऩे लगा है। सहाड़ा क्षेत्र की करीब सौ व जिले की तीन सौ तथा राजस्थान की तीन हजार इकाइयों के संचालक कच्चे माल को राज्य से बाहर नहीं जाने देने के राज्य सरकार के आश्वासन पर अमल नहीं होने से नाराज हैं।
इकाइयां बंद होने से क्षेत्रवासियों के लिए रोजगार का संकट पैदा हो गया है। गंगापुर खनिज उद्योग संघ के अध्यक्ष शेषकरण शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में दो हजार परिवार बेरोजगार हुए व तीन सौ वाहनों के पहिए थमे हैं। राज्य सरकार व बिजली विभाग को १८ लाख रुपए प्रतिदिन का घाटा हो रहा है। संघ की बैठक में शुक्रवार को सर्वसम्मति से बिजली के बिल जमा नहीं कराने का निर्णय किया गया।
प्रदेश में तीन हजार इकाईयां
प्रदेश में करीब तीन हजार इकाईयां है। यह सभी बन्द होने के कगार पर है। मुख्य रूप से राजसमन्द, ब्यावर, भीलवाड़ा, आसीन्द, किशनगढ़ सहित अन्य जिलों में यह इकाईया स्थापित है। सबसे बड़ी समस्या इनके सामने यह आ रही है कि इनके पास क्वाट्र्ज फेल्सपार तक नहीं आ रहा है। इनके चलते ग्राइंडिंग इकाइयों के सामने उन्हें चलाने का संकट खड़ा हो गया है।
नही कराएंगे बिल जमा
सामूहिक रूप से बिजली कनेक्शन विच्छेद कराने के प्रार्थना पत्र विभाग को सांैपे गए। बंद के दौरान क्वाट्र्ज फेल्सपार, ग्लेज व दानों का उत्पादन पूर्णतया बंद रखा जाएगा। कोई उत्पादन, लोडिंग व अनलोडिंग करता पाया गया तो संघ की और से २१ हजार रुपए का जुर्माना वसूलने का भी निर्णय किया गया।
रोक लगाने की मांग
संघ के बृजेश क ाकाणी ने बताया की कच्चे खनिज के माल का राज्य से बाहर निर्गमन पर राज्य सरकार ने शीघ्र रोक नही लगाई तो खनिज उद्योग संघ आंदोलन की राह अपनाएगा। सूरज हिरण ने बताया कि सोमवार को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो