scriptसंत ललितप्रभ की धर्मसभा में उठे स्वच्छता के लिए हाथ | Hands pledge for cleanliness in saint Lalit Prabha's assembly | Patrika News

संत ललितप्रभ की धर्मसभा में उठे स्वच्छता के लिए हाथ

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 24, 2020 04:54:50 pm

राष्ट्र जैन संत ललितप्रभ सागर ने राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत भीलवाड़ा के आजाद चौक में रविवार सुबह सैकड़ों श्रावक श्राविकाओं को स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त भीलवाड़ा की शपथ दिलाई। धर्म सभा में जैन संत ने राजस्थान पत्रिका के अभियान की सराहना की और लोगों से आह्वान किया कि वह जागरूकता दिखाएं। मुनि शांतिसागर ने भी कहा कि मन की स्वच्छता के साथ घर आंगन तथा शहर को भी स्वच्छ रखना चाहिए। #BeCleanGoGreen

Hands pledge for cleanliness in saint Lalit Prabha's assembly

Hands pledge for cleanliness in saint Lalit Prabha’s assembly

भीलवाड़ा। राष्ट्र जैन संत ललितप्रभ सागर ने राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत भीलवाड़ा के आजाद चौक में रविवार सुबह सैकड़ों श्रावक श्राविकाओं को स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त भीलवाड़ा की शपथ दिलाई। धर्म सभा में जैन संत ने राजस्थान पत्रिका के अभियान की सराहना की और लोगों से आह्वान किया कि वह जागरूकता दिखाएं। मुनि शांतिसागर ने भी कहा कि मन की स्वच्छता के साथ घर आंगन तथा शहर को भी स्वच्छ रखना चाहिए। #BeCleanGoGreenBhilwara
धर्मसभा में पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल डांगी, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, पूर्व सभापति मंजू पोखरना व ओमप्रकाश नारायणीवाल, पूर्व पार्षद सुरेश बंब, जीतो के राष्ट्रीय पदाधिकारी महावीर चौधरी, उद्यमी अशोक कोठारी, अहिंसा भवन अध्यक्ष अशोक पोखरना, मेवाड़ चेंबर के सचिव आरके जैन, अनिल छाजेड़, विक्रम दाधीच, गोपाल शर्मा, शांतिलाल पानगडिय़ा, लव कुश काबरा, लोकेश पगारिया, कैलाश जीनगर, मुकेश नारायणीवाल सहित हजारों धर्म प्रेमी ने स्व्च्छता की शपथ ली। सबने पत्रिका की मुहिम की प्रशंसा की।
……………………………………….
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो