scriptहनुमाननगर थाने का हैड कांस्टेबल निलंबित, पुलिस ने इटूंदा में ली तलाशी | Hanumanagar police station head constable suspends, police detained in | Patrika News

हनुमाननगर थाने का हैड कांस्टेबल निलंबित, पुलिस ने इटूंदा में ली तलाशी

locationभीलवाड़ाPublished: Aug 03, 2019 09:55:43 pm

Submitted by:

Akash Mathur

पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर ने बच्चियों की खरीद-फरोख्त में संदिग्ध भूमिका पर हनुमाननगर पुलिस के हैड कांस्टेबल अशोक सोनी को निलंबित कर दिया।

Hanumanagar police station head constable suspends, police detained in

Hanumanagar police station head constable suspends, police detained in

हनुमाननगर. पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर ने बच्चियों की खरीद-फरोख्त में संदिग्ध भूमिका पर हनुमाननगर पुलिस के हैड कांस्टेबल अशोक सोनी को निलंबित कर दिया। निलंबन की पुष्टिथानाप्रभारी राजकुमार नायक ने की।


क्षेत्र के इटूंदा व समीपस्थ अजमेर के सावर में नन्ही बालिकाओं का अपहरण कर वेश्यारवृत्ति में धकेला जा रहा था। इसमें हैड कांस्टेबल सोनी की थाने में मिलीभगत सामने आई। यह भी उजागर हुआ कि राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों से कम उम्र की बच्चियों की खरीद-फरोख्त कर उनको किशोरावस्था में वेश्यावृत्ति में धकेला जा रहा था। इसका प्रमुख केन्द्र हनुमाननगर थाना व सावर क्षेत्र सामने आया।
इटूंदा में पुलिस की दबिश

उधर, शनिवार देर शाम एसपी महावर, शाहपुरा एएसपी अनुकृति उच्चेनिया, जहाजपुर डीएसपी सरदारदानसिंह चारण, थाना प्रभारी नायक समेत कई पुलिस अधिकारी इटूंदा पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने गांव के हर घर की जांच की। तेज बारिश के कारण जांच में पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ा।
कॉलोनी को भी घेरा

पंडेर. क्षेत्र की एक बस्ती में पुलिस ने दबिश देकर सर्च अभियान चलाया। यहां भी पुलिस ने लोगों से पूछताछ की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो