scriptस्वास्थ्य निदेशक ने देखी कारोई पीएचसी की व्यवस्थाएं | Health director saw Karoi PHC's arrangement in bhilwara | Patrika News

स्वास्थ्य निदेशक ने देखी कारोई पीएचसी की व्यवस्थाएं

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 17, 2019 09:19:53 pm

Submitted by:

Suresh Jain

सर्किट हाउस में बैठक ले ली सरकारी योजनाओं की जानकारी

Health director saw Karoi PHC's arrangement in bhilwara

Health director saw Karoi PHC’s arrangement in bhilwara

भीलवाड़ा।
Medical and Health Department जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ. केके शर्मा ने गुरुवार को कारोई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। कोल्ड चैन पॉइंट, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना के तहत जांच, नि:शुल्क दवा योजना में दी जाने वाली दवा, दवा स्टोर का जायजा लिया। प्रवासियों के लिए दीपावली पूर्व शिविर के लिए दिशानिर्देश दिए। लोक कलाकारो के जत्थे को निर्देश दिए कि ग्रामीणों को हर योजनाओं के बारे में कैसे जागरूक किया जाए।

Medical and Health Department इससे पहले शर्मा ने सर्किट हाउस में बैठक में सरकारी योजनाओं की जानकारी ली। सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान ने कहा कि जिले में मौसमी बीमारी नियंत्रण में है। मौसम बदलाव के कारण वायरल रोगी सामने आ रहे हैं, डेंगू के नहीं। एसीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला ने स्टॉफ की कमी का मामला उठाया। शर्मा ने आश्वासन दिया कि जल्द समाधान हो जाएगा। टीबी प्रभारी डॉ. प्रकाश शर्मा ने टीबी योजनाओं के बारे में बताया। बैठक के दौरान खान, चावला व शर्मा के अलावा अन्य डाक्टर भी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो