भीलवाड़ा

हिस्ट्रीशीटर ने बदला हुलिया, कटवाए बाल और दाढ़ी की शेप भी बदलवाई

शक्करगढ़ क्षेत्र में एक ग्रामीण का मोबाइल छीनकर भागने और फायरिंग कर युवक की हत्या के बाद कोटा के हिस्ट्रीशीटर राहुल आर्य ने पुलिस को गच्चा देने की पूरी कोशिश की।

भीलवाड़ाNov 20, 2019 / 10:46 pm

mahesh ojha

Historyheater changed description in bhilwara

भीलवाड़ा.शक्करगढ़।
शक्करगढ़ क्षेत्र में एक ग्रामीण का मोबाइल छीनकर भागने और फायरिंग कर युवक की हत्या के बाद कोटा के हिस्ट्रीशीटर राहुल आर्य ने पुलिस को गच्चा देने की पूरी कोशिश की। घटना के बाद मंगलवार सुबह भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचे राहुल ने हुलिया बदला। स्टेशन के पास बाल कटवाए और दाढ़ी की शेप भी बदली ताकि पुलिस न पहचान सके।
पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर ने बताया कि वारदात के बाद ग्रामीणों से घिरे राहुल व बाल अपचारी रातभर जंगल में पैदल चले और फिर सुबह किराए की गाड़ी लेकर यहां स्टेशन आए लेकिन उनको तब टे्रन नहीं मिली। राहुल ने पास की दुकान पर बाल छोटे कराए व दाढ़ी की शेप बदलवाई। फिर टोंक जाने के लिए बस स्टैंड पहुंचे पर सुभाषनगर पुलिस ने पहचान लिया व दबोचे गए। हालांकि कोटा में उसके घर से मिली फोटो और स्टैंड पर दबोचे गए राहुल के हुलिये में काफी अंतर था। राहुल ने बताया कि रविवार को मांडलगढ़ शादी में आया था। बाल अपचारी और अन्य आरोपी साथ थे। सोमवार रात मांडलगढ़ व काछोला होते टोंक जाना था, जहां शरण ले रखी थी। राहुल जानलेवा हमला मामले में कोटा में वांछित था।
धमकी के लिए चाहिए था फोन
राहुल ने बताया कि कोटा में दूसरे गैंग से दुश्मनी है। उनको धमकाना था। शराब पिए था। दुश्मनों को धमकी के लिए फोन की जरूरत थी इसलिए काछोला में सत्यनारायण का मोबाइल छीना। पता नहीं था कि आगे ग्रामीणों को सूचना होगी। लोगों को देखा तो पकड़े जाने के डर से फायरिंग की थी।
दर्ज हैं कई मुकदमे
राहुल के अलावा पकड़े गए बाल अपचारी और चार अन्य साथी आदतन अपराधी हैं। उनके खिलाफ कोटा में धमका कर पैसा वसूली सरीखे कई मुकदमे हैं। परिजन भी इनसे परेशान हंै। डीएसपी पर गाड़ी चढ़ाने का मामला पारोली थाने में दर्ज किया। इसकी जांच जहाजपुर थानाप्रभारी हरीश सांखला कर रहे हैं। इस मामले में गिरफ्तार रंगपुर रोड, बढ़ाना थाना (कोटा) का सुनीलसिंह राजपूत, हुसैन नगर (कोटा) का सरूराज खान पठान, भूरेबाबा की दरगाह के पास (कोटा) का संतोष सेन तथा दोस्तपुरा (कोटा) का रोहित सोलंकी को कोर्ट में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लियाा। फायरिंग कर लालाराम गुर्जर की हत्या का मामला शक्करगढ़ थाने में दर्ज है। इसमें हिस्ट्रीशीटर राहुल और बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। बाल अपचारी को बुधवार को बाल सम्प्रेषण गृह भेज दिया। राहुल को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया। इनके एक साथी की तलाश है। सीआई हरीश ने बताया कि आरोपी संतोष, सुनील और रोहित के खिलाफ कोटा में मारपीट और अवैध शराब रखने का मामला दर्ज है।
यह था मामला
काछोला क्षेत्र में सोमवार शाम बाइक सवार तीन जने सत्यनारायण जीनगर का मोबाइल छीन ले गए। ग्रामीणों ने रोका तो

आरोपियों ने दो जगह फायर किए। गोली लगने से लालाराम गुर्जर की मौत हो गई। ग्रामीणों से घिरने पर तीनों आरोपी बाइक छोड़कर जंगल में भाग गए थे। पुलिस ने फायरिंग कर हत्या व डीएसपी पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया था।

Home / Bhilwara / हिस्ट्रीशीटर ने बदला हुलिया, कटवाए बाल और दाढ़ी की शेप भी बदलवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.